US-China Tariff War: ट्रंप के आगे झुकने को तैयार नहीं चीन, अब अमेरिकी सामानों पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ

चीन ने शुक्रवार को अमेरिकी आयात पर अपने टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया। यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चीनी सामानों पर शुल्क बढ़ाकर 145% करने के आदेश की प्रतिक्रिया के तौर पर लिया गया है। यह बढ़ोतरी तब हुई है अमेरिका ने दर्जनों अन्य देशों पर लगाए गए रेसीप्रोकल टैरिफ में से अधिकांश को रोक दिया लेकिन चीन पर दबाव बनाए रखा।

एजेंसी, बीजिंग। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही कई देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ का एलान किया हो, लेकिन चीन उनके निशाने पर है। चीन भी मानने को तैयार नहीं है। वह भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाता जा रहा है।

एजेंसी, बीजिंग। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही कई देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ का एलान किया हो, लेकिन चीन उनके निशाने पर है। चीन भी मानने को तैयार नहीं है। वह भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाता जा रहा है।


आलम ये हो गया है कि अब चीन ने अमेरिकी सामानों पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। चीन ने ये फैसला तब लिया है, जब बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए टैरिफ में 20 फीसदी का इजाफा करते हुए उसे 145 प्रतिशत कर दिया था।

चीन ने लोगों से की अपील
अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए चीन सरकार विभिन्न उपायों में जुट गई है। अमेरिकी उत्पाद पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अलावा सरकार ने वादा किया है कि वह अपने लोगों को अधिक खर्च करने के लिए प्रेरित करके निर्यात को हुए नुकसान की भरपाई करेगी।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली में प्रकाशित एक लेख में कहा गया कि चीन उपभोक्ता खर्च को आर्थिक विकास का आधार बनाएगा और एक बहुत बड़ा बाजार होने का लाभ उठाएगा। वाणिज्य मंत्रालय से संबद्ध एक संस्थान के शोधकर्ता झोउ मी ने कहा कि अर्थव्यवस्था पूरी तरह एकीकृत है और उत्पादक उपभोक्ता भी हैं। ये सभी लोग एक ही हैं।

source of news- Danik jagran

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली में प्रकाशित एक लेख में कहा गया कि चीन उपभोक्ता खर्च को आर्थिक विकास का आधार बनाएगा और एक बहुत बड़ा बाजार होने का लाभ उठाएगा। वाणिज्य मंत्रालय से संबद्ध एक संस्थान के शोधकर्ता झोउ मी ने कहा कि अर्थव्यवस्था पूरी तरह एकीकृत है और उत्पादक उपभोक्ता भी हैं। ये सभी लोग एक ही हैं।

Related Posts

भारत को इन भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण का है अब भी इंतजार, विजय माल्या-नीरव मोदी समेत ये हैं टॉप नाम

Fugitive Businessmen Of India: पिछले कुछ सालों में भारत से कई ऐसे कारोबारी फरार हो गए, जिन्होंने भारतीय बैंकों को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. जिनके प्रत्यर्पण का…

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात?

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इंडिया ब्लॉक का अहम हिस्सा है। पिछली बार का बिहार विधानसभा चुनाव आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था। इस बार भी बिहार चुनाव को लेकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *