US: भारतीय मूल के व्यवसायी पर अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी का आरोप; ऐसे देता था कारनामे को अंजाम

अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यवसायी पर वीजा धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इसके अलावा, तीन पुलिस प्रमुखों सहित चार अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर भी लुइसियाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अदालत में दाखिल किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, कैलिफोर्निया के ओकडेल निवासी चंद्रकांत पटेल, चाड डॉयल, ग्लिन डिक्सन, टेबो ओनिशिया और सिटी मार्शल माइकल स्लेनी पर बुधवार को ला-फेयेट में अभियोग लगाया गया। उन पर अमेरिकी सरकार के यू वीजा कार्यक्रम के तहत अप्रवासियों के वीजा दावों का समर्थन करने के लिए झूठी अपराध रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया गया था।

source of amarujala

दस्तावेजों के मुताबिक, अप्रवासियों ने भारतीय मूल के व्यवसायी चंद्रकांत पटेल से संपर्क किया ताकि पुलिस रिपोर्ट में उनका नाम पीड़ितों के रूप में दर्ज किया जा सके। ताकि वे यू वीजा के लिए आवेदन कर सकें। उन्होंने खुद को डकैती का पीड़ित बताने के लिए उसे कहा था। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) की वेबसाइट पर यू-वीजा के बारे में जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, यू वीजा उन अप्रवासियों के लिए तय किया गया है जो अपराध पीड़ित हों जिन्होंने मानसिक या शारीरिक शोषण का सामना किया है।

मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी चंद्रकांत पटेल ने इसके लिए अप्रवासियों से हजारों डॉलर भी वसूले थे। वहीं वह अपने सह-षड्यंत्रकारियों से झूठी पुलिस रिपोर्ट लिखवाने के लिए कहता था। बता दें कि मामले में आरोपी चंद्रकांत पटेल को भी सशस्त्र डकैती का शिकार होने के कथित आधार पर ही 2023 में यू-वीजा मिला था।

Related Posts

भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी रोकेगा पानी, बूंद-बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान; कुनार नदी पर बनेगा बांध

भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी पाकिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। अफगानिस्तान की योजना कुनार नदी पर बांध बनाने की है जिससे पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के…

आसान नहीं असरानी होना: दिग्गज कलाकार की अंतिम विदाई पर मैनेजर बाबू भाई ने बताई भावुक बात; अन्नू कपूर ने कहा…

दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी ने 84 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म और कला जगत मायूस है। तमाम साथी कलाकारों ने अपने तरीके से असरानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *