Banda News: हिस्ट्रीशीटर समेत दो ने अलग-अलग जगह फंदा लगाकर की खुदकुशी

बांदा में दो अलग-अलग घटनाओं में हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नरैनी के नंदवारा गांव में 80 वर्षीय छोटेलाल राजपूत ने पेड़ से लटक कर जान दे दी। वहीं मटौंध के आलमखोड़ गांव में हिस्ट्रीशीटर लल्लन सिंह ने घर में फांसी लगा ली। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।

बांदा। अलग-अलग जगह हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। स्वजन हिस्ट्रीशीटर का शराब के लती होने से आत्मघाती कदम उठाना बता रहे हैं, जबकि वृद्ध के आत्महत्या करने की स्वजन वजह नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
नरैनी कोतवाली के नंदवारा गांव निवासी 80 वर्षीय छोटेलाल राजपूत ने शनिवार शाम घर से खाना खाने के बाद 500 मीटर दूर गांव बाहर बगीचे में लगे पेड़ से साफी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उनके देर रात तक घर न आने पर स्वजन उनकी तलाश करते रहे, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला।
रविवार सुबह लगभग दस बजे चरवाहे जब बगीचे में पहुंचे तो उन्हें शव लटकता दिखा। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। स्वजन ने बताया कि उनकी पत्नी की पांच साल पहले मौत हो गई थी। इकलौते पुत्र गूंगा की भी बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। उनकी इकलौती पुत्री मेड़ा की कालिंजर थाना के रानीपुर गांव निवासी प्यारेलाल राजपूत के साथ शादी हुई है।

source of news-dainik jagran

वहीं, अपनी ससुराल छोड़कर पिता की सेवा करने के लिए मायके में रहती थी। उम्र ज्यादा होने से मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। पिता ने अपनी बेटी के नाम पांच बीघा जमीन पहले रजिस्ट्री बैनामा कर दिया था। कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा। प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने का मामला लग रहा है।
एक अन्य आत्महत्या करने की घटना मटौंध थाना के आलमखोड़ गांव की है। वहां के हिस्ट्रीशीटर 55 वर्षीय लल्लन सिंह पुत्र बाबू सिंह ने घर में साफी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया तो छत के छल्ली से शव लटका मिला।
पुत्र शिवम ने बताया कि वह अपनी मां सुनीता व अन्य स्वजन के साथ महोबा में रहते हैं। इससे पिता वहां अकेले रहते थे। शराब पीने के आदी होने से नशे में आत्महत्या करना लग रहा है। उनका गांव में दो दिन पहले झगड़ा भी हुआ था। उनके एक बेटा व दो बेटियां हैं। 25 बीघा जमीन में खेती कराते थे। मटौंध थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने किस वजह से फंदा लगाया है मामले की जांच की जा रही है।

Related Posts

अब कैश की नो टेंशन! ट्रेन में मिलेगी ATM की सुविधा; पंचवटी एक्सप्रेस में लगी पहली मशीन

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रोजाना नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में अब एटीएम की सुविधा मिलेगी। मध्य रेलवे ने प्रयोगिक तौर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *