दिल्ली और फरीदाबाद से नोएडा आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज, अब नहीं मिलेगा ट्रैफिक जाम

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी लूप तक सड़क चौड़ी की जाएगी। प्राधिकरण को एनओसी मिल गई है और जल्द ही टेंडर जारी होगा। सेक्टर-95 के सामने 600 मीटर लंबी सर्विस लेन बनने से दिल्ली जाने वाले पांच लाख वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी। सड़क चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा।

source of news-dainik jagran

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर महामाया फ्लाइओवर से डीएनडी लूप तक की रोड को चौड़ा किया जाएगा। इससे एक्सप्रेस वे के जरिए दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को जाम नहीं मिलेगा।

सड़क चौड़ा करने के लिए प्राधिकरण ने 26 सितंबर 2024 को उप्र शासन की स्मारकों, संग्रहालयों , संस्थाओं , पार्क व उपवन आदि की प्रबंधन, सुरक्षा और अनुरक्षण समिति से एनओसी मांगी थी।

ये एनओसी प्राधिकरण को मिल गई है। ऐसे में अब प्राधिकरण सड़क चौड़ीकरण के लिए टेंडर जारी कर सकता है। एक्सप्रेस वे पर जाम का यह सबसे बड़ा पाइंट है। व्यस्त समय में ट्रैफिक भार ज्यादा होने से यहां लोगों को काफी दिक्कत होती है।

से में निर्णय लिया गया कि सेक्टर-95 राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के सामने सड़क को चौड़ा किया जाए। लेकिन बिना एनओसी के ये नहीं हो सकता था। अब एनओसी मिल गई है। जिसके बाद सड़क चौड़ी करण काम जल्द शुरू हो जाएगा।

सेक्टर-95 में 600 मीटर लंबाई में बनी हुई 1 मीटर रोड साइड पटरी और 1.4 मीटर चौड़ा छोटा फुटपाथ व रेलिंग के अलावा 3.1 मीटर चौड़ा पेव्ड टाइल सर्फेस को हटाकर कुल 5.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी। जिससे यहां लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

ऐसे में सड़क रोड कैरिजवे 45 मीटर हो जाएगी। दिल्ली से रोजाना करीब पांच लाख वाहन आते जाते हैं। ये वाहन इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। एक बार सड़क चौड़ी होने से वाहन चालकों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके विपरीत साइड में प्राधिकरण पहले की सड़क चौड़ी कर चुका है।

Related Posts

Delhi Ka AQI: दिल्ली से लेकर नोएडा तक, इन इलाकों में गंभीर हैं हालात, जानें अपने यहां की हवा के हालात

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हवा की हालत खराब है. आइए हम आपको दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों के AQI के बारे में जानकारी देते हैं. राष्ट्रीय…

UP Politics: जैसे मेरा साथ दिया, वैसे ही भतीजे का साथ दीजिए… मायावती ने बसपा में कैसे आकाश आनंद का बढ़ा दिया कद, इस चुनौती को कर रही हैं काउंटर

UP Politics: मायावती ने बसपा में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया, पदाधिकारियों से उनका समर्थन करने को कहा. यह कदम चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता को काउंटर करने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *