उत्‍तराखंड में दोहरी चुनौती, Covid के साथ बढ़ रहे डेंगू के मामले; मिले कोरोना के सात नए केस

देहरादून और ऋषिकेश में कोरोना के सात और डेंगू के चार नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के सभी मरीज हल्के लक्षणों के साथ होम आइसोलेशन में हैं। जिले में कोरोना के कुल 30 मामले हो चुके हैं जिनमें से 22 देहरादून के हैं। डेंगू के कुल 84 मामलों में से 49 देहरादून के हैं जिनमें से 74 मरीज ठीक हो चुके हैं।

source of news-dainik jagran

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना के साथ-साथ डेंगू की दोहरी चुनौती उभरकर सामने आ रही है। शुक्रवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं, जबकि डेंगू के भी चार नए मरीज मिले हैं।
कोरोना के नए मामलों में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सहसपुर से एक, जबकि ऋषिकेश और रायपुर से तीन-तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वे होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं।
अब तक देहरादून जिले में कोरोना के कुल 30 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 22 देहरादून के हैं, एक हरिद्वार से है और सात मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। इसी बीच डेंगू के भी मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को डेंगू के चार नए मामले सामने आए, जिनमें तीन मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल और एक ग्राफिक एरा अस्पताल में रिपोर्ट हुए हैं।

जिले में अब तक डेंगू के कुल 84 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 49 मरीज देहरादून के हैं और 35 अन्य जिलों या राज्यों से संबंधित हैं। इनमें से 74 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्कता बनाए हुए है और दोनों बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Posts

उत्तराखंड में भारी वर्षा का कहर, तीन जिलों में बादल फटने से 8 लोगों की मौत और कई लापता

उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है। चमोली रुद्रप्रयाग और नई टिहरी में बादल फटने से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है जिसमें आठ लोग लापता हैं। रुद्रप्रयाग में बादल फटने…

UP Politics: पूजा पाल की दूसरी चिट्ठी पर अखिलेश यादव ने दी सलाह, कहा- जाकर कौशांबी में पाल समाज…

Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कौशांबी स्थित चायल से विधायक पूजा पाल की दूसरी चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सलाह दी है. समाजवादी पार्टी से निष्कासित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *