उत्‍तराखंड में दोहरी चुनौती, Covid के साथ बढ़ रहे डेंगू के मामले; मिले कोरोना के सात नए केस

देहरादून और ऋषिकेश में कोरोना के सात और डेंगू के चार नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के सभी मरीज हल्के लक्षणों के साथ होम आइसोलेशन में हैं। जिले में कोरोना के कुल 30 मामले हो चुके हैं जिनमें से 22 देहरादून के हैं। डेंगू के कुल 84 मामलों में से 49 देहरादून के हैं जिनमें से 74 मरीज ठीक हो चुके हैं।

source of news-dainik jagran

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना के साथ-साथ डेंगू की दोहरी चुनौती उभरकर सामने आ रही है। शुक्रवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं, जबकि डेंगू के भी चार नए मरीज मिले हैं।
कोरोना के नए मामलों में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सहसपुर से एक, जबकि ऋषिकेश और रायपुर से तीन-तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वे होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं।
अब तक देहरादून जिले में कोरोना के कुल 30 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 22 देहरादून के हैं, एक हरिद्वार से है और सात मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। इसी बीच डेंगू के भी मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को डेंगू के चार नए मामले सामने आए, जिनमें तीन मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल और एक ग्राफिक एरा अस्पताल में रिपोर्ट हुए हैं।

जिले में अब तक डेंगू के कुल 84 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 49 मरीज देहरादून के हैं और 35 अन्य जिलों या राज्यों से संबंधित हैं। इनमें से 74 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्कता बनाए हुए है और दोनों बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Posts

धामी सरकार ने UKSSSC परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के बाद लिया एक्शन, छात्रों ने कहा धन्यवाद

Dehradun News: उत्तराखंड में 21 सितंबर को UKSSSC ने स्नातक स्तर की परीक्षा कराई थी, जिसके तीन पन्ने व्हाट्सएप के माध्यम से परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के बाद…

Dehradun: कमजोर चट्टानों का भूस्खलन ला रहा सहस्रधारा-मालदेवता क्षेत्र में तबाही, जोखिमों की अनदेखी मुसीबत

वाडिया, एनजीआरआई, सिक्किम विवि के वैज्ञानिकों ने मालदेवता पर संयुक्त शोधपत्र जारी किया है। वैज्ञानिकों ने शोध पत्र में ये भी माना है कि इस क्षेत्र में अंधाधुंध विकास और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *