Vadodara Car Accident: ‘वो मजे के लिए गाड़ी को…’, कार दुर्घटना में जिंदा बचे शख्स ने सुनाई हादसे की रात की आपबीती

गुजरात के वडोदरा में हुए भयानक कार हादसे में घायल हुए व्यक्ति ने आरोपी रक्षित चौरसिया को लेकर एक बड़ा दावा किया है। घायल व्यक्ति विकास केवलानी ने दावा किया कि आरोपी मौज-मस्ती और मजे के लिए तेज गति मां गाड़ी चला रहा था और वो नशे में भी लग रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया कि आरोपी नशे में लग रहा था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वडोदरा में हुई भयानक कार दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने अब बताया है कि आरोपी मजे के लिए गाड़ी तेज गति में चला रहा था और फिर उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

घायल व्यक्ति ने किया बड़ा दावा

घायल व्यक्ति की पहचान विकास केवलानी के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह अपनी सोसायटी के दो लोगों के साथ बाहर निकला था। बता दें, इस दुर्घटना में विकास केवलानी और अन्य तीन लोग घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हेमाली पटेल नामक एक महिला की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी।

विकास केवलानी ने बताया कि, “मैं और मेरे सोसायटी के दो और लोग, जिसमें हेमाली पटेल और उसके पति शामिल हैं, हम अपनी बाइक से बाहर निकले थे। फिर अचानक एक तेज रफ्तार कार ने हमारे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जब में गिरा जो मैं जाग गया और मैंने देखा कि कार ने दूसरे वाहन को भी टक्कर मारी है।”

घायल विकास ने दावा किया है कि आरोपी रक्षित चौरसिया मौज-मस्ती के लिए तेज गति से गाड़ी चला रहा था। उसने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी नशे में लग रहा था।

‘आरोपी मौज-मस्ती के लिए कर रहा था ऐसा’

घायल व्यक्ति ने कहा, “ऐसी चीजों को सिर्फ जुर्माने से नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। जुर्माना इसका समाधान नहीं है। उन्हें अपनी गलतियों का एहसास तभी होगा जब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी नशे में लग रहा था और वो मौज-मस्ती के लिए तेज गति से गाड़ी चला रहा था।”

वडोदरा कार दुर्घटना में क्या हुआ?

शुक्रवार की सुबह 23 वर्षीय रक्षित चौरसिया ने गुजरात के वडोदरा में कथित तौर पर कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। रक्षित जो दुर्घटना के समय कथित तौर पर नशे की हालत में था, उसने नशे में होने से इनकार किया है।

उसने पुलिस को बताया कि वह 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाकर जा रहा था। सड़क पर गड्ढों के कारण उसका नियंत्रण खो गया और यह दुर्घटना घट गई। हालांकि, आरोपी रक्षित को पकड़ने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो नशे में लग रहा था और दुर्घटना के बाद कार से निकल कर वो ‘एक और राउंड’-‘एक और राउंड’ चिल्ला रहा था।

Vadodara Car Accident: कौन है रक्षित चौरसिया? एक महीने पहले भी लगाए थे थाने के चक्कर; जानिए मामला

Related Posts

Gurugram Fire: बसई चौक पर भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

Gurugram Slum Fire गुरुग्राम के बसई चौक के पास स्थित झुग्गियों में शनिवार सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में…

म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही… अफगानिस्तान में भी डोली धरती, अब तक 150 लोगों की मौत- पढ़ें बड़े अपडेट्स

Source of News:-jagran.com शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे 140 से अधिक लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए। बांगकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *