वाराणसी: बीजेपी पार्षद के बेटे की गुंडई, दारोगा को जड़ा थप्पड़ तो भीड़ ने भी कर दी पिटाई

Varanasi News: बीजेपी पार्षद के बेटे ने हिमांशु के साथ उसके साथी भी मौजूद थे और युवकों की मनबढ़ई को देखकर स्थानीय लोगों ने भी आपत्ति जताते हुए पिटाई कर दी.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के अलग-अलग जगह पर नए साल के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखी गई. इसी दौरान वाराणसी पुलिस पर लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बड़ी जिम्मेदारी रही, लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना वाराणसी जनपद में हुई जो इस समय चर्चा के केंद्र में है. दरअसल वाराणसी के ही एक बीजेपी पार्षद के बेटे ने अपने साथियों संग बाइक ले जाने को लेकर एक दरोगा को ही थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि इस मामले में उस पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

बाइक ले जाने को लेकर हुआ था विवाद

एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के चौक थाना अंतर्गत मणिकर्णिका घाट द्वार के पास बीजेपी पार्षद के बेटे हिमांशु श्रीवास्तव को वहां तैनात चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने बाइक के साथ आवागमन को लेकर मना किया. दरअसल यह बेहद व्यस्त इलाका है, यहां प्रमुख तिथियों पर पैदल चलना तक काफी मुश्किल है.

स्थानीय लोगों ने की हिमांशु की पिटाई

इसी बीच बात इतनी बढ़ गई की हिमांशु ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई. हिमांशु के साथ उसके साथी भी मौजूद थे और युवकों की मनबढ़ई को देखकर स्थानीय लोगों ने भी आपत्ति जताते हुए पिटाई कर दी. इसके बाद हिमांशु का भी मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया गया.

Source of News:- abplive.com

दरोगा की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

जानकारी के अनुसार दरोगा अभिषेक त्रिपाठी के तहरीर पर हिमांशु श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है. इसके अलावा इसमें शामिल अन्य युवकों की भी पहचान की जाएगी और इन पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Posts

CM योगी ने कहा- ‘जी राम जी’ कानून मील का पत्थर साबित होगा, गिनाए फायदे, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

सीएम योगी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘जी राम जी’ कानून को भारत के ग्रामीण विकास के लिए मील का पत्थर कहा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत…

ट्रिपल मर्डर: बाप-बहन और भांजी को कुल्हाड़ी से काटा… लाशों को कुएं में डाल किया ये काम; युवक ने इसलिए मारा

प्रयागराज में 10 बिस्वा जमीन के लिए बेटे ने पिता-बहन और भांजी को मार डाला। आरोपी ने कुल्हाड़ी से हत्याकर शवों को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद ऊपर से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *