Video: चंदौली में ऑटो पर गिरा पेड़, हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत सभी यात्री घायल, CCTV में कैद हुई घटना

Viral Video: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक ऑटो पर अचानक पीपल का पेड़ गिर गया. हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत सभी यात्री घायल हो गए.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में एक सड़क किनारे खड़ा पीपल का पेड़ अचानक गिरने से एक ऑटो पर हादसा हो गया, जिसमें दो महिलाएं और ड्राइवर शामिल हैं और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने हादसे की पूरी तस्वीर सामने ला दी.

हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ

यह हादसा सैयदराजा थाना क्षेत्र के एक व्यस्त मार्ग पर हुआ, जहां गाड़ियों का आना-जाना लगातार चलता रहता है. वहीं ऑटो भी उसी सड़क से गुजर रहा था, तभी अचानक ऑटो के ऊपर पीपल का पेड़ गिर गया और ऑटो बहुत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका बैलेंस भी बिगड़ गया. ऑटो में बैठी सवारी और ऑटो ड्राइवर सभी को गंभीर चोटें आई. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे पेड़ अचानक से ऑटो पर गिरता है और सवारियों को बुरी तरह दबा देता है. हादसा बेहद ही खतरनाक था.

पुलिस ने मौके पर जायजा लिया

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए जुट जाते हैं. सभी ने तुरंत घायलों को बचाने की कोशिश की और घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी घायलों को तत्काल इलाज दिया गया और उनकी स्थिति को स्थिर करने की कोशिश की जा रही है.

Sources of News:- abplive.com

हादसे की जानकारी मिलते ही सैयदराजा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में पता चला है कि पेड़ की जड़ें कमजोर हो जाने के कारण यह अचानक गिर गया.

Related Posts

UP Politics: पूजा पाल की दूसरी चिट्ठी पर अखिलेश यादव ने दी सलाह, कहा- जाकर कौशांबी में पाल समाज…

Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कौशांबी स्थित चायल से विधायक पूजा पाल की दूसरी चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सलाह दी है. समाजवादी पार्टी से निष्कासित…

UP: बेटों ने ठुकराया… दवा के लिए न दिए पैसे, 72 साल की बीवी ने थामा हाथ; नौ KM तैरकर भी बचा न सकी पति की जान

UP News today in Hindi: यूपी के मैनपुरी जिले में बेटों की उपेक्षा से त्रस्त बुजुर्ग ने नहर में छलांग लगा दी। पति के पीछे-पीछे पत्नी भी नहर में कूद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *