कुणाल कामरा ने शिंदे को ऐसा क्या कहा, जिस पर मच गया बवाल; अब पुलिस ने दर्ज किया केस

कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर महाराष्ट्र में सियासी बवाल मच गया है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कामरा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। दूसरी तरफ उद्धव गुट कॉमेडियन के बचाव में दिखा। कामरा ने फिल्म दिल तो पागल है के एक गीत के परोडी वर्जन के सहारे डिप्टी सीएम पर निशाना साधा।

  1. शिवसेना नेताओं के खिलाफ मामला किया गया दर्ज।
  2. कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ के बाद पुलिस का एक्शन।
  3. कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद सियासत हुई गर्म।

Source of News:-jagran.com

आईएएनएस, मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर महाराष्ट्र की सियासत तल्ख हो गई है। बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब पहुंचे और यहां तोड़फोड़ की। कथित तौर पर कुणाल कामरा ने इसी क्लब में एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

वीडियो वायरल होने के बाद शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कामरा ने हाल ही में खार पश्चिम स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब क्लब में आयोजित एक लाइव शो में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।

कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुंबई पुलिस ने सोमवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कामरा के खिलाफ सोमवार तड़के भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। उनके खिलाफ 353(1)(बी) और 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के मुताबिक लगभग 2 मिनट के वीडियो में कामरा ने सत्तारूढ़ राकांपा और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया। मामले की जांच की जा रही है।

शिवसेना कार्यकर्ताओं पर एक्शन

इस बीच शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ कल हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी की उठी मांग

पुलिस ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। यहां कामरा ने एक शो में कथित तौर पर एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर मजाक उड़ाया। हैबिटेट में कामरा का शो आयोजित किया गया था। यह वही जगह है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो फिल्माया गया था।

एक्स पर साझा किया वीडियो

कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक मोडिफाइड गाना के सहारे डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाया। कामरा ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो क्लिप भी साझा की। दरअसल, कामरा का इशारा 2022 में एकनाथ शिंदे द्वारा की गई बगावत पर था।

कामरा ने उद्धव से पैसे लिए: नरेश म्हास्के

ठाणे से शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के का कहना है कि कामरा एक अनुबंधित कॉमेडियन हैं। मगर उन्हें सांप की पूंछ पर पैर नहीं रखना चाहिए था। एक बार जब नुकीले दांत निकल आएंगे तो भयंकर परिणाम होते हैं। म्हास्के ने आरोप लगाया कि कुणाल कामरा ने उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे पूरे देश में स्वतंत्र रूप से घूम नहीं सकें।

तो आपको देश छोड़ना पड़ेगा

म्हास्के ने कहा कि हम दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं। अगर हम आपका अनुसरण करने लगे तो आपको देश छोड़ना पड़ेगा। उनकी पार्टी के पास कोई नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे लोगों को काम पर रख रहे हैं। कामरा को अब शिंदे की आलोचना करने का एहसास होगा।

संजय राउत ने क्या कहा?

संजय राउत ने कहा कि कुणाल कामरा एक प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत की रचना की। इससे शिंदे गुट नाराज हो गया और स्टूडियो में तोड़फोड़ की।

यह भी पढ़ें: गर्मी से होने वाला है बुरा हाल! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों में आसमान से बरसेगी आग

यह भी पढ़ें: साउथ कोरिया: कोर्ट ने PM के खिलाफ संसद के महाभियोग को किया खारिज

Related Posts

‘मैं सिर्फ स्लीपिंग पार्टनर…’, गोवा क्लब के को-ओनर का अग्निकांड पर आया पहला बयान

Goa Club Fire: गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के अग्निकांड में जलने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसके मालिक अजय लूथरा ने पहला बयान…

Delhi School Bomb Threat: पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल में बम की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सुबह करीब 10.40 बजे धमकी भरा कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि लवली पब्लिक स्कूल के अंदर विस्फोटक रखा गया है। एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *