नकली डिग्री का जवाब नहीं दे पाए तो ED से छापा मरवाया, AAP के केजरीवाल, मनीष और आतिषी ने मोदी सरकार को घेरा

आम आदमी पार्टी (आप) ने सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे की कड़ी निंदा की है। अरविंद केजरीवाल ने इसे मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग बताया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने के बाद ध्यान भटकाने के लिए यह कार्रवाई की गई। आप नेताओं ने कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप/AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आप नेता मनीष सिसोदिया, नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा है कि सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की छापेमारी मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। इस तरह ‘आप’ को टारगेट किया जा रहा है। ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे
केजरीवाल कहा कि ‘आप’ को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्ट कामों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज ‘आप’ की है। मोदी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। यह कभी नहीं होगा। केजरीवाल ने कहा कि आप भाजपा की इन छापेमारी से डरने वाली नहीं। हम हमेशा की तरह देश हित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।

‘उस समय सौरभ मंत्री थे ही नहीं’
‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि कल पूरे देश ने पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाया, जब डिग्री का सच सामने आया तो ध्यान भटकाने के लिए आज सौरभ भारद्वाज पर ईडी की छापेमारी कराई जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या उनकी डिग्री फर्जी है, लेकिन उस सवाल का जवाब देने की हिम्मत नहीं पड़ी, इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर छापेमारी कर दी गई। उन्होंने कहा कि जिस दौर का यह केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ मंत्री थे ही नहीं।

Sources of News:- jagran.com

माेदी सरकार पर आरोप लगाए
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा है कि ऐसी छापेमारी से हम डरने वाले नहीं है। मोदी सरकार जिस तरह से हमारी आवाज दबाना चाहती है, हमारी आवाज दबने वाली नहीं है, हम दिल्ली और केंद्र सरकार के गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा पीएम की डिग्री का मुद्दा उठाने से भाजपा हड़बड़ा गई है। आप नेता संजय सिंह, प्रियंका कक्कड़, दुर्गेश पाठक व जस्मिन शाह ने भी सिसोदिया की तरह ही पीएम की डिग्री के मुद्दे से जोड़ते हुए छापेमारी के लिए इस बारे में माेदी सरकार पर आरोप लगाए।

Related Posts

निक्की हत्याकांड में नया खुलासा: ब्यूटी पार्लर में भी पीटा…भरी पंचायत में विपिन और उसके बाप ने मांगी थी माफी

ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। सिरसा गांव में ब्यूटी पार्लर की दुकान पर पार्लर का काम कराने आई पास के गांव की महिला…

‘अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेगी, उसमें लिखा होगा मेड इन इंडिया’; गुजरात में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन का उद्घाटन किया और सुजुकी की इलेक्ट्रिक व्हीकल ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *