IGI एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें क्यों हो रहीं लेट, क्या है कारण और कब सुधरेंगे हालात

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण उड़ानें देरी से चल रही हैं, जिससे इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी प्रमुख एयरलाइंस प्रभावित हुई हैं। हवाई अड्डा संचालक डायल ने एक्स पर बताया कि उनकी टीम सभी हितधारकों के साथ मिलकर समस्या को जल्द ठीक करने में जुटी है, जबकि रोजाना 1,500 से अधिक उड़ानें संभालने वाले इस व्यस्त हवाई अड्डे पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर शुक्रवार को 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी एयरपोर्ट पर हालात सुधरने में तीन से चार घंटे का समय लगेगा।

वहीं, इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर एटीसी सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते उनकी फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं और देरी हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट संचालक डायल ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में आई तकनीकी दिक्कत की वजह से उड़ानें विलंबित हैं।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एक्स पर पोस्ट कियाकि हमारी टीम डायल समेत सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी है। देश के सबसे व्यस्त इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर रोजाना 1,500 से ज्यादा उड़ानें आती-जाती हैं।

इंडिगो ने अपने एक्स अकाउंट पर दिल्ली में हो रहे इस व्यवधान की जानकारी दी देते हुए कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम की तकनीकी समस्या के कारण उड़ान संचालन में देरी हो रही है। इससे दिल्ली के साथ-साथ उत्तरी भारत के कई इलाकों की फ्लाइट्स प्रभावित हैं।

एयर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली के एटीसी में तकनीकी खराबी से सभी एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित हैं, जिससे एयरपोर्ट पर और विमान में यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। स्पाइसजेट ने कहा कि यह दिक्कत दिल्ली और उत्तरी क्षेत्रों की कई फ्लाइट्स को प्रभावित कर रही है तो वहीं अकासा एयर के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी में तकनीकी समस्या से कुछ उड़ानों में देरी और हवाई अड्डे पर लंबा इंतजार संभव है।

AMSS सिस्टम में तकनीकी खराबी वजह
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी इस मामले पर अपने एक्स पोस्ट में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है क्योंकि एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाली ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में तकनीकी खराबी आई है। नियंत्रक फ्लाइट प्लान को मैन्युअली प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे कुछ देरी हो रही है।

Source of News:- jagran.com

तकनीकी टीमें सिस्टम को जल्द से जल्द बहाल करने में जुटी हुई हैं। हम सभी यात्रियों और हितधारकों के समझ और सहयोग की सराहना करते हैं।

Related Posts

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का संकट, सुप्रीम कोर्ट इस तारीख को करेगा सुनवाई

दिल्ली-NCR क्षेत्र में वायु प्रदूषण का संकट बढ़ता जा रहा है। लोगों को इससे काफी समस्या हो रहा है। इब जानकारी सामने आई है कि सुप्रीम कोर्ट वायु प्रदूषण के…

‘मेरे पिता का मेरी पत्नी से अफेयर…’: अकील अख्तर मौत मामले में नया अपडेट; पूर्व डीजीपी की बढ़ेंगी मुश्किलें!

डीजीपी मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *