‘मजदूरों को 10-10 हजार रुपये, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% WFH’; प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का एलान

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए दो बड़े फैसले लिए हैं। निर्माण कार्य रुकने से प्रभावित रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 10 हजार रुपये भेजे जाएंगे। साथ ही, दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य होगा। हालांकि, स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन को देखते हुए रेखा गुप्ता की सरकार ने दो बड़े निर्णय लिए हैं। निर्माण कार्य रुकने से प्रभावित सभी रजिस्टर्ड और वेरिफाइड निर्माण मजदूरों के खातों में डीबीटी करके 10 हजार रुपये भेजे जाएंगे।

वहीं, दूसरे निर्णय के तहत दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम मैंडेटरी होगा और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए छूट रहेगी। यह जानकारी बुधवार को मंत्री कपिल मिश्रा ने दी।

दिल्ली में प्रदूषण से लगातार बिगड़ रहे हालात
लगातार चार दिन गंभीर श्रेणी में रहने के बाद बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया। मंगलवार को हवा की गति बढ़ने और सुबह के समय कोहरे व स्मॉग में कमी होने के कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया। मंगलवार को दिल्ली के लगभग सभी निगरानी केंद्रों पर प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

सोमवार को दर्ज किया गया एक्यूआई 427
राजधानी में सोमवार को एक्यूआई 427 दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को यह 354 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को 24 घंटे में एक्यूआई में 73 अंकों का सुधार दर्ज हुआ। दिल्ली में मंगलवार को कई जगहों पर 10 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार देखा गया।

सीपीसीबी के मुताबिक, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे सामान्य माना जाता है। एनसीआर की हवा में मंगलवार दिन में तीन बजे पीएम 10 का औसत स्तर 276 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 167 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। यानी हवा में प्रदूषक कणों का स्तर अभी मानकों से लगभग दोगुना से अधिक रहा।

Source of News:- jagran.com

अभी हवा पूरी तरह साफ होने की उम्मीद नहीं
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है, अगले दो दिनों के बीच हवा की रफ्तार में थोड़ी तेजी आएगी। दिन के समय हवा की रफ्तार दस किमी प्रति घंटे से तेज होगी और खिली हुई धूप निकलेगी। इससे प्रदूषक कणों का विसर्जन भी तेज होगा। प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार होगा और वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। हालांकि, दिल्ली की हवा पूरी तरह से साफ होने की अभी उम्मीद नहीं है।

Related Posts

सूरत: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां मौके पर, मची अफरातफरी

Surat Fire Incident: गुजरात के सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग की घटना सामने आई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर…

भारत ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब किया, ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा पर जताई चिंता

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा को लेकर दिल्ली में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने पिछले कुछ दिनों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *