World Cancer Day 2025: डॉ. ने बताए बच्चों में होने वाले 8 सबसे कॉमन कैंसर, जानें इनके लक्षण और कारण

इस साल 4 फरवरी को World Cancer Day 2025 मनाया जाएगा। कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो सिर्फ वयस्कों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। बच्चों में होने वाले सबसे आम कैंसर के नाम उनके लक्षण और कारणों के बारे में जानने के लिए हमने डॉक्टर से बात की। आइए जानें इस बारे में उन्होंने क्या बताया।

Source of News:-jagran.com

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। World Cancer Day 2025: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिससे दुनियाभर में लाखों लोग जूझ रहे हैं। इस बीमारी की चपेट में सिर्फ वयस्क ही नहीं, बल्कि बच्चे भी आ सकते हैं। कुछ प्रकार के कैंसर (common cancers in children) बच्चों में काफी कॉमन हैं। 

आइए डॉ. नीरज तेवतिया (मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, गुरुग्राम के कंसल्टेंट- पीडियाट्रिक हेमेटो-ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट) से जानते हैं बच्चों में होने वाले सबसे आम प्रकार के कैंसर, इनके लक्षण (cancer symptoms in kids) और इलाज के तरीकों के बारे में। 

बच्चों में कैंसर के लक्षण

कैंसर के लक्षण उसके प्रकार और स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ सामान्य लक्षण ऐसे हो सकते हैं-

  • बिना कारण बुखार या बार-बार इन्फेक्शन होना
  • थकान और त्वचा का पीला पड़ना
  • गांठ या सूजन (न्यूरोब्लास्टोमा या लिम्फोमा में आम)
  • लगातार सिरदर्द, उल्टी या दृष्टि संबंधी समस्याएं (ब्रेन ट्यूमर)
  • हड्डियों या जोड़ों में दर्द (हड्डी के कैंसर)
  • अचानक वजन कम होना या भूख न लगना
  • आसानी से चोट लगना या असामान्य रक्तस्राव
  • पेट में सूजन (विल्म्स ट्यूमर)
  • आंख में सफेद परावर्तन (रेटिनोब्लास्टोमा)

चूंकि, ये लक्षण सामान्य बचपन की बीमारियों से मिलते-जुलते हैं, इसलिए शुरुआती निदान चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह बेहद जरूरी है।

Connect with us:-

Related Posts

कमजोर पाचन तंत्र है गंभीर बीमार‍ियों का घर, बाबा रामदेव ने बताया हेल्‍दी डाइजेशन करने का तरीका

बाबा रामदेव ने बताया क‍िस तरह से आप अपना पाचन तंत्र दुरुस्‍त रख सकते हैं. यह रामबाण नुस्‍खे आज से आप भी अपनाइए. Source of News:- ndtv.in योग गुरु बाबा…

सुुबह Breakfast छोड़कर आप अपने लिए बढ़ा रहे हैं मुसीबत, आज नहीं कुछ समय बाद पता लगेंगी बीमारियां

Source of News:- Jagran नाश्ते का महत्व 1. ऊर्जा की कमी: नाश्ता छोड़ने से आपके शरीर को आवश्यक ऊर्जा नहीं मिलती है, जिससे थकान, कमजोरी और एकाग्रता में कमी आ सकती है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *