
Mahakumbh Stempede अयोध्या में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। तीन आईपीएस अधिकारियों की तैनाती के साथ ही चार जोन बनाए गए हैं जिसमें दो यातायात और दो भीड़ नियंत्रण जोन शामिल हैं। होल्डिंग एरिया की कमी को दूर करने के लिए प्रयागराज हाईवे पर भी होल्डिंग एरिया बढ़ाया गया है।
Source of News:-Jagran
रविप्रकाश श्रीवास्तव, अयोध्या। रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। आस्था का ज्वार लगातार रामनगरी में उमड़ रहा है। दो दिन से लगातार बनी हुई असहज स्थिति पर बदली हुई रणनीति से सुरक्षा तंत्र ने काफी कुछ नियंत्रण पा लिया है, लेकिन श्रद्धालुओं का आगमन लगातार बना हुआ है।
सुरक्षा तंत्र अब अनुमान के साथ-साथ अनुभव का भी प्रयोग कर रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं स्थिति पर नियंत्रण के लिए शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों को रामनगरी भेजा है, इनमें इटावा स्थित पीएसी की 28 बटालियन के सेनानायक अनिल सिंह सिसौदिया, एटा स्थित पीएसी की 43 बटालियन के सेनानायक आदित्य प्रकाश एवं मुरादाबाद से 23 बटालियन पीएसी के सेनानायक अमित कुमार प्रथम हैं। इनमें अनिल सिंह सिसौदिया रामनगरी में एसपी सिटी एवं सीओ के पद पर रहते हुए कई प्रमुख मेले संपन्न करा चुके हैं।
रामनगरी के लिए परीक्षा की घड़ी अभी समाप्त नहीं हुई है, क्योंकि महाकुंभ से मौनी अमावस्या का स्नान करके बुधवार रात से श्रद्धालु रामनगरी पहुंचने लगेंगे।
Connect with us:-