भोजपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल

भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में जन्मदिन समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 22 वर्षीय विकास कुमार को सीने में गोली लगी, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, घटना हर्ष फायरिंग के कारण हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फायरिंग किसने की और हथियार कहां से आया।

आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में मंगलवार की रात एक जन्मदिन समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है, जो धोबहा गांव निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र है।

जानकारी के अनुसार, गांव में बच्चे का बर्थडे पार्टी समारोह चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। इसी दौरान किसी ने खुशी में फायरिंग कर दी।

बताया गया है कि अचानक चली गोली सीधे विकास कुमार के सीने के हिस्से में जा लगी, जिससे वह वहीं पर घायल होकर गिर पड़ा।

परिजनों और उपस्थित लोगों ने उसे तत्काल आरा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सदर एसडीपीओ वन राजकुमार साह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना हर्ष फायरिंग की वजह से हुई है।

उन्होंने कहा कि घटना के समय घर में बच्चे का जन्मदिन आयोजन चल रहा था और उसी दौरान गोली चलने की पुष्टि हुई है।

Source of News:- jagran.com

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग किसने की और हथियार कहां से आया। पुलिस ने कहा है कि हर्ष फायरिंग जैसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

राजनीति का वह दौर जब सीधे पाकिस्तान में ‘हिट’ हुए नीतीश कुमार, इस्लामाबाद तक ‘बिहार मॉडल’ की गूंज, बने थे इंटरनेशनल फेस

Nitish Kumar News : डेढ़ दशक पहले एक समय था जब भारतीय राजनीति में सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि विकास मॉडल की भी चर्चा होती थी. जहां एक ओर गुजरात…

एनआईए की छापेमारी: शेखपुरा के भदोस गांव से युवक गिरफ्तार, हथियार तस्करी गिरोह से कनेक्शन की जांच तेज

दिल्ली एनआईए ने शेखपुरा जिले के भदोस गांव में छापेमारी कर रवि रंजन उर्फ गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़ी है, जिसके तार बिहार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *