कुर्सी पर बैठे-बैठे जेप्टो के डिलीवरी बॉय को आया हार्ट अटैक, रोगंटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दुखद घटना घटी, जहाँ जेप्टो कंपनी के डिलीवरी बॉय विकल सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठे हुए अचानक गिर पड़े, और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में हार्ट अटैक से मौत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के गांव भतौला स्थित बने कपंनी के स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा जेप्टो कंपनी का डिलीवरी बॉय अचानक नीचे गिर गया। उसके साथियों ने उसे तुरंत उठाया और एक निजी अस्पताल में ले गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने उस मृतक घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि अस्पताल लाने से पहले ही उसके मौत हो चुकी थी। वहीं ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

डिलीवरी बॉय था मृतक
जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय विकल सिंग गांव सदपुरा का रहने वाला था। वो पिछले एक साल से जेप्टो कंपनी के स्टोर पर डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था। 29 जुलाई को दोपहर के समय वो कपंनी के स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। वहीं उसके दूसरे साथी भी उसके साथ मौजूद थे। वो सभी आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान विकल के सीने में अचानक दर्द उठा और वो कुर्सी से नीचे आ गिरा। विकल सिंह अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता इंसान था।

source of NBT news

दो बेटियों का बाप था विकल
विकल शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां है। एक बेटी 8 साल और दूसरी 5 साल की है। विकल सिंह की मौत के बाद परिजनों ने कंपनी के स्टोर के बाहर हंगामा कर दिया। जिसके बाद कंपनी की तरफ से 5 लाख रुपये की साहयता राशि देने की घोषणा की गई और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये दिए गए। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रथम नजर से लग रहा है कि विकल सिंह की मौत हार्टअटैक से हुई है।

Related Posts

वीडियो: गुरुग्राम में फिर दिखा थार का आतंक, एक गाड़ी से जोरदार टक्कर, चालक घायल

Gurugram Thar News: गुरुग्राम के घामडौज टोल पर तेज रफ्तार थार ने फिगो कार को जोरदार टक्कर मारकर बड़ा हादसा कर दिया. कार चार बार पलटी और चालक गंभीर रूप…

साइको किलर पर एक और खुलासा: भांजी की हत्या के इतनी देर बाद बेटे को मारा, इसलिए दूसरे पुत्र का नाम भी शुभम रखा

लेडी साइको किलर पर एक और खुलासा हुआ है। भांजी की हत्या के एक घंटे बाद पूनम ने जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुला दिया था। बेटे और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *