कालिंदी कुंज सड़क बनेगी फोर लेन, एक लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा,

हरियाणा में फरीदाबाद की कालिंदी कुंज सड़क को चार लेन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू हुआ। 278 करोड़ की लागत से 20 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इसके बनने से रोजाना एक लाख से ज्यादा वाहन चालकों को राहत मिलेगी। आगे इस परियोजना के बारे में विस्तार से जानिए।

 जिले की दिल्ली, नोएडा व ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी वाली कालिंदी कुंज सड़क को चार लेन बनाने की ओर एक और कदम बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू हो गया है।

एक-दो दिन में हो जाएगा काम

अब उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी यहां आएंगे और एमओयू की प्रति लेकर जाएंगे। एक-दो दिन में यह काम हो जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग इस सड़क निर्माण के लिए टेंडर लगा देगा। फिर काम शुरू हो जाएगा।

सड़क के लिए दी जा रही जमीन रहेगी नि:शुल्क

उम्मीद है कि फरवरी में काम शुरू हो जाएगा। जो जमीन सड़क के लिए दी जा रही है वह नि:शुल्क रहेगी। जमीन पर मालिकाना हक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का रहेगा और इस पर सड़क बनाने के लिए पूरा पैसा एफएमडीए देगा। बीच में जब कभी मरम्मत की जाएगी तो वह एफएमडीए ही करेगा।

यहां से होगी चार लेन सड़क

पल्ला पुल से यह सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बन रही है जो आगे कालिंदीकुंज तक जा रही है। इसका निर्माण चल रहा है। सड़क के साथ ही 20 किलोमीटर लंबा फुटपाथ और साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा। बीच में डेढ़ मीटर का डिवाइडर होगा।

लगाई जाएंगी स्ट्रीट लाइटें 

वहीं, इस पर पेड़-पौधे व स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। सड़क के एक ओर ग्रीनबेल्ट भी विकसित की जाएगी। वाहनों के लिए दोनों लेन 15 मीटर चौड़ी होंगी। तीन मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक और 1.80 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनेगा। इस सड़क पर छह जगह फ्लाईओवर भी बनेंगे।

#faridabad news #mudrak news

  • Related Posts

    खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

    हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

    दीपावली से पहले हवा में घुला जहर, गुरुग्राम में 267 पर पहुंचा AQI; प्रदूषण बढ़ने की वजह आई सामने

    दीपावली से पहले गुरुग्राम की हवा जहरीली हो गई है, AQI 267 तक पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें टूटी सड़कें, निर्माण स्थलों पर धूल, ट्रैफिक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *