दिल्ली के दरियागंज में भरभराकर गिरा निर्माणाधीन जर्जर मकान, मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक पुराना जर्जर मकान धराशायी हो गया। दोपहर 1214 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मलबे से तीन लोगों को निकालकर एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मलबे में अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं जिसके कारण बचाव कार्य जारी है।

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर 12:14 बजे एक पुराना जर्जर मकान जमींदोज हो गया। इस हादसे में मलबे के नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। बचाव कार्य जारी है। शुरुआत में मलबे से तीन शवों को निकालकर एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों का दावा है कि मलबे में कुछ और लोग दबे हुए हैं। हादसा रिंग रोड स्थित दरियागंज के घटा मस्जिद के समीप स्थित सत्भावना पार्क का है। यह इमारत पुरानी हो चुकी थी, इसे तोड़कर बनाया जा रहा था।

इमारत के ढहने से बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक, दरियागंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सिटी वॉल के किनारे सद्भावना पार्क के समीप एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को हुई इस घटना में तीन मजदूरों जुबैर, गुलसागर और तौफीक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतकों के शवों को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया।

हादसे के कारणों की जानकारी नहीं
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और नागरिक प्रशासन को सूचित करते ही बचाव दल घटनास्थल पहुंच गया। बचाव कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, अभी हादसे के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। तथ्यों की पुष्टि के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की कमी को फिर से उजागर किया है।

source of news:- jagran.com

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

Related Posts

मनीषा के मर्डर के बाद उबला हरियाणा: सड़क पर उतरे लोग, हाईवे किया जाम; CBI करेगी जांच, CM ने देर रात किया एलान

शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया। पुलिस द्वारा मनीषा की मौत को आत्महत्या बताने को झूठा बताते हुए मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने…

Vice President Nomination: सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, पीएम मोदी बने प्रस्तावक

Vice President Nomination: उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि पीएम मोदी सीपी राधाकृष्णन प्रस्तावक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *