कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर अटकलें तेज हैं। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि सभी 140 विधायक सीएम बनने के लायक हैं। उन्होंने विधायकों के दिल्ली दौरे को सामान्य बताया। वहीं, सीएम सिद्दरमैया ने कहा कि कैबिनेट में फेरबदल पर हाईकमान का फैसला ही मान्य होगा और वे जल्द ही मल्लिकार्जुन खरगे से मिलेंगे।
नई दिल्ली। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में सब कुछ सामान्य नजर नहीं आ रहा है। राज्य सरकार के डिप्टी सीएम कल अचानक अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंचे। दावा किया गया कि वह यहां पर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।
हालांकि, आज डीके शिवकुमार बेंगलुरु में नजर आए। यहां पर जब वह मीडिया से मुखातिब हुए, तो उनसे राज्य में CM पद को लेकर चल रही अटकलों पर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस 140 विधायक हैं और सभी सीएम और मंत्री बनने के लायक हैं।
‘इसमें कुछ गलत नहीं’
मीडिया से बात करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि ग्रुप बनाना मेरे खून में नहीं है। सभी 140 MLA मेरे MLA हैं। CM ने तय किया कि वह सरकार कैबिनेट में फेरबदल करेंगे। इसलिए वे सभी मंत्री बनने में दिलचस्पी रखते हैं। यह स्वाभाविक है कि वे दिल्ली जाकर नेताओं से मिलेंगे। मैं और क्या कह सकता हूं, उन्हें पूरा अधिकार है।
डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं किसी को नहीं ले गया। इन विधायकों में से कुछ लोग खरगे साहब से मिले। वे सीएम से भी मिले। यह उनकी ज़िंदगी है। किसी ने उन्हें बुलाया नहीं है वे अपनी मर्जी से जा रहे हैं और अपना चेहरा दिखा रहे हैं। वे अपनी मौजूदगी दिखाना चाहते थे कि वे सबसे आगे हैं, काम कर सकते हैं और उन्हें जिम्मेदारी चाहिए।
Source of News:- jagran.com
कल मल्लिकार्जुन खरगे से मिलेंगे सीएम सिद्दरमैया
वहीं, डिप्टी सीएम के बयान पर राज्य के सीएम सिद्दरमैया से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हाईकमान ही कैबिनेट में फेरबदल करता है। सीएम ने कहा कि डीके शिवकुमार, मुझे और सभी को सुनना होगा कि हाईकमान क्या कहता है। उन्होंने कहा कि मैं अगला बजट खुद पेश करूंगा, मैं आगे भी जारी रखूंगा; मैं कल मल्लिकार्जुन खरगे से मिलूंगा। (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)





