अमेरिकन सिंगर Katy Perry 5 महिलाओं के साथ भरेंगी अंतरिक्ष की उड़ान, Blue Origin के मिशन से रचेंगी इतिहास

हॉलीवुड से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पॉपुलर सिंगर Katy Perry अब अंतरिक्ष की सैर पर जाने वाली हैं। अपनी दमदार आवाज से दुनियाभर में पहचान बना चुकी केटी पांच अन्य महिलाओं के साथ जल्द ही स्पेस ट्रिप पर निकलेंगी। इस खास मिशन के फाउंडर Jeff Bezos हैं। इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

source of news- jagran.com

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 14 अप्रैल को इतिहास रचने जा रहा है, जब पश्चिम टेक्सास (West Texas) से ब्लू ओरिजिन (Blue Origin’s NS-31) की पहली ऑल-वुमन स्पेस फ्लाइट अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली है। इस खास मिशन – NS-31 – का हिस्सा होंगी दुनिया की छह दमदार महिलाएं, जिनमें पॉप सेंसेशन केटी पेरी (Katy Perry in space), टीवी आइकन गेल किंग, पत्रकार लॉरेन सांचेज, नासा की रॉकेट वैज्ञानिक आयशा बोवे, बायोएस्ट्रोनॉटिक्स की शोधकर्ता अमांडा गुयेन, और फिल्ममेकर केरियन फ्लिन शामिल हैं।
यहां पर होगी मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग


यह मिशन अंतरिक्ष की आधिकारिक सीमा – कर्मन रेखा – के पार जाने वाला है। उड़ान के दौरान ये महिलाएं शून्यता (Zero Gravity) का अनुभव करेंगी और अंतरिक्ष से पृथ्वी के बेमिसाल नजारे भी देख सकेंगी। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के स्वामित्व वाली इस कंपनी द्वारा आयोजित यह मिशन पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा बनेगा और इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

ब्लू ओरिजिन इस मिशन को अपनी वेबसाइट पर भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे लाइव स्ट्रीम करेगा। लॉन्च विंडो स्थानीय समय (CDT) अनुसार सुबह 8:30 बजे खुलेगी। इसके अलावा, पैरामाउंट प्लस भी मिशन की पूरी कवरेज देगा, और संभावना है कि लॉन्च को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

मिशन पैच में छुपी है हर महिला की कहानी
इस स्पेशल मिशन के लिए ब्लू ओरिजिन ने एक प्रतीकात्मक पैच भी तैयार किया है, जो हर एक महिला की कहानी और जुनून को दर्शाता है।
आयशा बोवे को समर्पित “टारगेट स्टार” उनके ऊंचे लक्ष्यों की प्रतीक है।

अमांडा गुयेन के लिए न्याय का तराजू उनके सामाजिक न्याय के संघर्ष को दर्शाता है।

गेल किंग के लिए शूटिंग स्टार माइक उनके पत्रकारिता के समर्पण का प्रतीक है।

केटी पेरी को रंग-बिरंगी आतिशबाजी से दर्शाया गया है, जो उनकी संगीत और सामाजिक कार्यों की चमक को दिखाती है।

केरियन फ्लिन को फिल्म रील से और लॉरेन सांचेज को उनकी किताब “फ्लिन द फ्लाई” के किरदार से पैच में जगह मिली है।

यह मिशन सिर्फ एक उड़ान नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और विविधता का प्रतीक बनकर उभर रहा है। कैटी पैरी के फैंस इस खबर को सुनकर काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें- प्ले स्कूल में बच्चे की मौत, फीस मांगने शवगृह पहुंचा स्कूल प्रतिनिधि

Related Posts

UPSC Aspirant, 25, Dies By Suicide In Delhi’s Old Rajinder Nagar Area: Cops

New Delhi:A 25-year-old UPSC aspirant, Tarun Thakur, allegedly died by suicide in his rented accommodation in Old Rajinder Nagar, Delhi. He was found hanging from the ceiling fan. Delhi Police…

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 3 दिन में 10 स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल

दिल्ली के पांच स्कूलों को बुधवार को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए धमकी मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली करा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *