पंजाब के CM भगवंत मान को जान से मारने की धमकी, आतंकी पन्नू ने कहा- 15 अगस्त को निशाने पर रहेंगे

खालिस्तान आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि भगवंत मान 15 अगस्त को फरीदकोट में उसके आतंकियों के निशाने पर रहेंगे। उसने लैंड पूलिंग मामले पर भी लोगों को भड़काने की कोशिश की और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाने का दावा किया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। खालिस्तान आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की हत्या करने की धमकी दी है। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान फरीदकोट में 15 अगस्त को उसके आतंकियों के निशाने पर रहेंगे।

आतंकी ने लैंड पूलिंग मामले पर भी पंजाब के लोगों को भड़काने का एक प्रयास किया है। आतंकी पन्नू ने वीडियो में यह भी दावा किया है कि उसने अमृतसर के बस अड्डा खालसा कॉलेज कुछ मंदिर और कोर्ट परिसर में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवा हैं। हालांकि, सार्वजनिक जगहों पर खालिस्तान  जिंदाबाद के नारे र नहीं देखे गए हैं l

source of news : jagran.com

36 से ज्यादा मामले दर्ज

बता दें कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पहले भी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान वीडियो जारी कर धमकियां दे चुका है। गुरपतवन सिंह पन्नू भारत से फरार है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पिछले कुछ सालों से वांटेड भी है।

आरोपित के खिलाफ पंजाब के कई थानों में तीन दर्जन से ज्यादा फिर दर्ज की जा चुकी हैं। इस आतंकी के खिलाफ असल तस्करी सहित देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं।

Related Posts

SC: आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर फैसला सुरक्षित; SG बोले- मुद्दा सुलझाने की जरूरत, सिब्बल ने कहा- बहस जरूरी

सुप्रीम कोर्ट ने सड़कों से आवारा कुत्तों को पकड़ने के 11 अगस्त के आदेश पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इस दौरान कोर्ट…

The Truth Behind The Viral Jessica Radcliffe Orca Video

The now viral clip shows the young woman dancing on top of the orca at Pacific Blue Marine Park and later killed by the whale. In an era of artificial…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *