बिहार-यूपी वाले ध्यान दें, नई दिल्‍ली स्‍टेशन के विंडो पर अब नहीं मिलेगा टिकट! जानिए फिर ट्रेन से कैसे जाएंगे?

Ticket window closed New Delhi Station– अगर आप नई दिल्‍ली स्‍टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम है. अजमेरी गेट की ओर बना पहली मंजिल का टिकट विंडो को बंद कर दिया गया है.

नई दिल्‍ली. दिवाली और छठ के लिए लोगों का घर-गांव जाना शुरू हो गया है. इस वजह से दिल्‍ली के प्रमुख स्‍टेशनों पर भीड़ बढ़ रही है. ट्रेन पकड़ने के लिए स्‍टेशनों में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके उत्‍तर रेलवे स्‍टेशनों पर कई तरह के बदलाव कर रहा है. इसी के तहत नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर अजमेरी गेट की ओर तय विंडो पर टिकट मिलना बंद हो गए हैं. अगर आप भी नई दिल्‍ली स्‍टेशन से ट्रेन से सफर के लिए जा रहे हैं तो जान लें, टिकट कहां से मिलेगा?

यहां जानें –
उत्‍तर रेलवे फेस्टिवल सीजन में 4700 से अधिक ट्रेनें चला रहा है. इनमें से ज्‍यादातर ट्रेनें नई दिल्‍ली स्‍टेशन से चलेंगी. इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए यात्री नई दिल्‍ली स्‍टेशन पहुंचेंगे. इस वजह से भारी भीड़ जुटने की संभावना है, जिसे देखते हुए रेलवे ने इस स्‍टेशन में अजमेरी गेट की ओर पहली मंजिल में बने टिकट विंडो को बंद कर दिया है, क्‍योंकि यहां पर भीड़ को देखते हुए जगह कम है. इस वजह से रेलवे ने फैसला लिया है.


अब यहां पर मिलेगा टिकट

अगर आप नई दिल्‍ली स्‍टेशन में अजमेरी गेट की तरफ से ट्रेन से ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं लेकिन आपको कंफर्म टिकट नहीं मिला, इसलिए जनरल टिकट पर यात्रा करेंगे, जो आपको बनाए गए होल्डिंग एरिया में ही मिलेगा. यहां पर टिकटिंग का एरिया अलग बनाया गया है, इतना ही नहीं प्री टिकटिंग एरिया भी बनाया है. जिससे टिकटिंग एरिया में ज्‍यादा भीड़ हो और आपकी ट्रेन में समय हो तो आप पहले प्री टिकटिंग एरिया में इंतजार कर सकते हैं. इसके बाद खाली होने पर टिकटिंग एरिया से टिकट ले सकते हैं.

Source of News:- news18.com


आटोमैटिंग टिकट वेंडिंग मशीन भी
यात्रियों की सुविधाओं के लिए होल्डिंग एरिया में 50 आटोमैटिंग टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जा रही हैं. इन मशीनों में कर्मचारी टिकट देने के लिए तैनात किए जाएंगे,क्‍योंकि यात्री को मशीन से टिकट लेने में समय लग सकता है. औसत 20 सेकेंड में एक टिकट मशीन से निकल सकता है.

Related Posts

Delhi Ka AQI: दिल्ली से लेकर नोएडा तक, इन इलाकों में गंभीर हैं हालात, जानें अपने यहां की हवा के हालात

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हवा की हालत खराब है. आइए हम आपको दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों के AQI के बारे में जानकारी देते हैं. राष्ट्रीय…

आसान नहीं असरानी होना: दिग्गज कलाकार की अंतिम विदाई पर मैनेजर बाबू भाई ने बताई भावुक बात; अन्नू कपूर ने कहा…

दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी ने 84 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म और कला जगत मायूस है। तमाम साथी कलाकारों ने अपने तरीके से असरानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *