
Ram Mandir Terror Threats राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला आतंकी खतरों से निपटने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित उपकरणों का होगा इस्तेमाल। सीसीटीवी कैमरों के अलावा टीथर्ड ड्रोन कैमरे भी तैनात किए जाएंगे। एंटी-ड्रोन सिस्टम और टायर किलर जैसे आधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। राम मंदिर की सुरक्षा का विस्तृत प्लान तैयार किया जा चुका है।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। Ram Mandir Terror Threats : शिखर पर कलश स्थापना के साथ राम मंदिर निर्माण तेजी से पूर्णता की ओर है। इसी बीच बढ़ते आतंकी षड्यंत्रों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। गत 12 अप्रैल को राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी इस षड्यंत्र की नई कड़ी है।
बढ़ते आतंकी खतरे को दृष्टिगत राम मंदिर की सुरक्षा को अपडेट किया जाएगा। इस पर मंथन भी आरंभ हो गया है। एक वर्ष में राम मंदिर को लेकर कई बार षड्यंत्रों का रहस्योद्घाटन भी हो चुका है, जिनको ध्यान में रखते हुए राम मंदिर की सुरक्षा योजना को विस्तार दिया जाएगा। बुधवार को जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी हुई।SOURCE OF NEWS –DANIK JAGRAN
एक अधिकारी ने बताया कि राम मंदिर की सुरक्षा का विस्तृत प्लान तैयार किया जा चुका है। इसके अनुसार आधुनिक उपकरणों की तैनाती के साथ परिसर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने की भी योजना है।
एंटी ड्रोन सिस्टम, टायर किलर सहित कई आधुनिक उपकरण लगाए भी जा चुके हैं।
आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित सुरक्षा उपकरणों का अधिक प्रयोग होगा। सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त टीथर्ड ड्रोन कैमरे भी यहां पहुंच गए हैं। द्वार, भवन और बाउंड्रीवाल पर ऐसे उपकरण स्थापित किए जाएंगे, जिनसे पूरा परिसर एक दृष्टि में देखा जा सके।
राम मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के अंतिम चरण तक सुरक्षा को अपडेट करने का लक्ष्य है, क्योंकि निर्माण पूर्ण होने के उपरांत परिसर पहले से भी अधिक भव्य एवं नए मंदिरों से युक्त होगा। श्रद्धालुओं की संख्या भी वृद्धि होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें–बिहार समेत 4 राज्यों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम