हाथों पर पट्टी, शरीर में सूजन… प्रेमानंद महाराज की आई ऐसी तस्वीर, सिहर गया दिल, फिर संत ने खोला सच

Premanand Maharaj Health Update: प्रेमानंद महाराज की पिछले कई दिनों से पदयात्रा नहीं हो रही है. वजह उनकी तबियत. इस बीच संत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई कि भक्तों का दिल सहर गया. मगर, अब महाराज ने खुद सारा सच बताया है. साथ ही अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है.

Premanand ji Maharaj Health Update : वृंदावन के फेमस प्रेमानंद जी महाराज की आजकल तबियत काफी खराब चल रही है. इसकी वजह से पिछले 5 दिनों से पदयात्रा भी नहीं की है. हालांकि, भक्तों की ऐसी भक्ति है कि वो फिर भी अपने संत को देखने के लिए राह पर टिकटिक लगाए बैठे रहते हैं. इस बीच, भक्तों का कलेजा तब कांप गया, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखी. वीडियो में देखा जा सकता कि प्रेमानंद महाराज एक अस्पताल में एडमिट हैं. साथ ही उनके पूरे शरीर में सूजन और दोनों हाथ पर पट्टी बंधी हुई है. हालांकि, अब संत ने खुद ही साफ कर दिया कि ये वीडियो फेक है. अभी का नहीं है.


प्रेमानंद महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देश से लेकर विदेश तक के लोग उनसे मिलने के लिए घंटों-घंटों इंतजार करते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं. हालांकि, अभी संत का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. उनकी नियमित पदयात्रा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है. इससे लाखों भक्त निराश और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता में हैं. हर कोई संत के जल्द से जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना कर रहा है.

Source of News:- abplive.com


इस बीच, एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें संत प्रेमानंद जिस तरह दिखे उस देखकर भक्तों का दिल पसीज गया. वीडियो में महाराज महाराज एक अस्पातल में भर्ती दिखे. उनकी आंखें तक नहीं खुल पा रही थीं. पूरा शरीर सूजा और लाल नजर आ रहा था. हाथ पर पट्टियां बंधी हुई थीं. आवाज भी हल्की कांप सी रही थी. यह देखकर भक्तों का मन दुखी हो गया. जो चेहरा हर दम खिला-खिला रहता था, जिसे देखकर मन खिल जाता था, आज उसे देखकर आंखें नम हो रही थीं.

Related Posts

स्कूल से बंक मार इश्क लड़ा रहे थे नवाब साहब! गली वालों ने ऐसा बनाया भूत कि भागते फिरे- वीडियो वायरल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में ही एक सुनसान गली में खड़े होकर इश्क लड़ाने लगते हैं. पहले तो लड़का लड़की को…

4.75 करोड़ रुपये की बिक्री, ‘वोकल फॉर लोकल’ की धूम… इकोनॉमी के लिए गेमचेंजर होगी इस बार की दिवाली

Diwali To Boost Economy: CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली की चांदनी चौक सीट से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में कमी और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *