Bihar Chunav Dates: आज होगा बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की PC शाम 4 बजे

Bihar Chunav Dates: बिहार में चुनावी तारीखों का ऐलान आज शाम होने वाला है. इसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पूरी जानकारी देंगे.

पटनाः बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. राज्य विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे होने जा रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इसी प्रेस वार्ता में यह स्पष्ट किया जाएगा कि बिहार में विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होंगे और मतदान तथा मतगणना की तिथि क्या होगी.


जानकारी के मुताबिक, बिहार में इस बार भी चुनाव एक या दो चरणों में कराए जाने की संभावना है. चुनावी प्रक्रिया में इस बार ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. इसके अलावा, आयोग विशेष रूप से मतदान केंद्रों की सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती और मतदाता सुविधा केंद्रों की व्यवस्था पर भी चर्चा करेगा.


बीते कुछ दिनों से बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति तय करने में जुटे हैं. NDA की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगातार जनसभाओं के माध्यम से जनता से संपर्क साध रहे हैं. वहीं, विपक्षी महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भी रोजगार, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ दल पर हमला बोल रहे हैं.

Source of News:- news18.com

लागू होगी आचार संहिता
आज शाम 4 बजे के बाद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी, जिसके बाद राज्य सरकार और अन्य विभागों पर कई तरह की पाबंदियां लग जाएंगी. यानी बिहार की राजनीतिक तस्वीर आज पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी और अगले कुछ महीनों तक राज्य का माहौल चुनावी रंग में रंग जाएगा. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि तारीखों के ऐलान के बाद सभी दलों के बीच टिकट बंटवारे और प्रचार अभियान की रफ्तार और तेज होगी. वहीं, जनता की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस बार सत्ता में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा या फिर नीतीश कुमार एक बार फिर अपने अनुभव के सहारे सत्ता की बागडोर संभालेंगे.

Related Posts

अनंत सिंह जेल से चुनाव जीत गए लेकिन जल्द जमानत नहीं मिली तो कैसे लेंगे विधायक पद की शपथ? इसको लेकर क्या हैं नियम

अनंत सिंह जेल में भले ही बंद हैं लेकिन मोकामा चुनाव उन्होंने आसानी से जीत लिया। अब सवाल है कि अनंत सिंह तो जेल में कैद हैं तो वह अपने…

नीतीश कुमार के शपथ में नया अड़ंगा, गृह मंत्रालय पर बीजेपी-जेडीयू में तनातनी, जानें क्या निकला फॉर्मूला

Bihar Government Formation: बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद अंतिम चरण में है. यहां मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का नाम तो तय बताया जा रहा है,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *