
चिराग पासवान ने बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर सकारात्मक चर्चा की, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सम्मान सुरक्षित बताया और जल्द घोषणा की बात कही.
पटना. बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चिराग पासवान मान गए हैं. चिराग पासवान ने कहा कि जहां मेरे प्रधानमंत्री हैं, वहां मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की जरूरत नहीं है। चर्चा बहुत सकारात्मक रही और अब अंतिम दौर में है। जल्द ही घोषणा की जाएगी। हम हर एक मिनट की डिटेलिंग से हर चीज को पहले ही डिस्कस करना चाहते हैं ताकि बाद में गठबंधन के भीतर किसी भी चीज को लेकर सीटों पर या प्रचार के बारे में किसी भी प्रकार की असहमति न हो। हम हर चीज को विस्तार से चर्चा करना चाहते हैं और यह प्रक्रिया बहुत अच्छे से चल रही है। चिराग पासवान ने यह भी बताया कि वहां पर काम से कम उन्हें अपने सम्मान की चिंता नहीं करनी पड़ती।