बिहार चुनाव: शहाबुद्दीन के गढ़ में गरजे सीएम योगी, RJD प्रत्याशी ओसामा का जिक्र कर किया बड़ा दावा

Bihar Election: यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था. विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, एक ने बिहार, एक ने यूपी के अंदर नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया.

बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर एनडीए के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान के रघुनाथपुर में बुधवार (29 अक्टूबर, 2025) को जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने ओसामा और शहाबुद्दीन का नाम लिए बिना कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ जब रघुनाथपुर आया. आरजेडी ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे क्षेत्र नहीं पूरे देश और दुनिया में कुख्यात रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “नाम भी देखो न… जैसा नाम वैसा काम, बहनों और भाइयों… इसलिए तो मैं कहता हूं… यूपी के अंदर हमने एक बात कही कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस… और जीरो टॉलरेंस के प्रति आप देख रहे होंगे कि आज आप देख रहे होंगे कि आरजेडी और उनके लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं.”

‘राम भक्तों पर गोलियां चलाती है समाजवादी पार्टी’
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था. यूपी में समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोलियां चलाती है. विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “जब भी इन्हें अवसर मिला… एक ने बिहार और एक ने यूपी के अंदर नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया, लेकिन डबल इंजन की सरकार अब पहचान के संकट के लिए मोहताज नहीं है. हर बिहारी आज अपने गौरव के साथ सीना तानकर देश और दुनिया के अंदर जाता है और अपनी पहचान को प्रस्तुत करता है.”

Source of News:- abplive.com

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब बिहार में सब बा. उन्होंने कहा, “हम लोगों ने 6 हजार 100 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या धाम को सीधे सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए राम जानकी मार्ग के निर्माण को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया है. आज बिहार में एयरपोर्ट है, मेडिकल कॉलेज है, इंजीनियरिंग कॉलेज है. गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है. अराजकता पैदा करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रही है, जो बाकी बच जाता है यूपी का बुलडोजर उसको पूरा कर लेता है.”

Related Posts

दुलारचंद यादव हत्याकांड में कई पेच, अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बयानों से समझें एक-एक एंगल

मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में काफी हो हंगामा मचा है. राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने जहां आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह…

रिश्तों के सियासी रंग; देवरानी-जेठानी में मुकाबला, तेजस्वी और तेजप्रताप भी करेंगे दो-दो हाथ

बिहार चुनाव 2025 में, दलीय निष्ठा से ज्यादा पारिवारिक रिश्ते हावी हैं। कई जगहों पर उम्मीदवार पति-पत्नी साथ में प्रचार कर रहे हैं, तो कहीं भाइयों के बीच मुकाबला है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *