
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 44 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 44 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही जेडीयू ने अपने कोटे की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जेडीयू उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कैबिनेट मंत्री विजेंद्र यादव को सुपौल से टिकट मिला है। फुलपरास से शीला मंडल को टिकट मिला है। जेडीयू की लिस्ट में 9 महिलाओं को भी टिकट मिला है। जबकि चार मुस्लिम नेताओं को भी टिकट दिया गया है।
इन चार मुस्लिम नेताओं को मिला टिकट
जेडीयू ने इस बार विधानसभा चुनाव में चार मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है। अमौर से सबा ज़फ़र, जोकीहाट से मंज़र आलम, अररिया से शगुफ्ता अज़ीम और चैनपुर से मोहम्मद ज़मा खान को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जेडीयू की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिमों को टिकट नहीं मिला था।
Source of News:- indiatv.in
इन महिलाओं को मिला टिकट
केसरिया से शालिनी मिश्रा
शिवहर से श्वेता गुप्ता
बाबूबरही से मीना कुमारी कामत
फुलपरास से शीला कुमारी मंडल
त्रिवेणीगंज से सोनम रानी सरदार
अररिया से शगुफ्ता अजीम
धमदाहा से लेशी सिंह
बेलागंज से मनोरमा देवी
और नवादा से विभा देवी यादव