Bird Flu Alert: यूपी में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, सीएम ने दिए विशेष निगरानी के आदेश

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रामपुर के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्राणी उद्यान पक्षी विहार और पोल्ट्री फार्मों में निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। कर्मचारियों को पीपीई किट और प्रशिक्षण देने तथा राष्ट्रीय संस्थानों से संपर्क बनाए रखने के लिए भी कहा गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में एच-5 एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) की दस्तक से सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रामपुर के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यह निर्देश जारी किए गए हैं। सभी पोल्ट्री फार्म में मानकों के अनुरूप निगरानी करने को कहा गया है।

रामपुर के गांव चंदेन में मुर्गियों की मृत्यु के बाद पशुपालन विभाग की ओर से जांच करने के बाद नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। नमूनाें के परीक्षण बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी प्राणी उद्यान, पक्षी विहार, नेशनल पार्क और वेटलैंड क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। संरक्षित पशु-पक्षियों के आहार व स्वास्थ्य की अनिर्वाय रूप से गहन जांच कराएं। संबंधित कर्मचारियों को तत्काल पीपीई किट और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए।

source of news:- jagran.com

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी पोल्ट्री फार्मों की विशेष निगरानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। बर्ड फ्लू के मानव स्वास्थ्य पर प्रभावों की गहन समीक्षा करें और राष्ट्रीय संस्थानों से सतत संपर्क रखा जाए। उन्होंने राष्ट्रीय संस्थानों से मिलने वाले सुझावों का भी त्वरित क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Related Posts

UP Politics: जैसे मेरा साथ दिया, वैसे ही भतीजे का साथ दीजिए… मायावती ने बसपा में कैसे आकाश आनंद का बढ़ा दिया कद, इस चुनौती को कर रही हैं काउंटर

UP Politics: मायावती ने बसपा में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया, पदाधिकारियों से उनका समर्थन करने को कहा. यह कदम चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता को काउंटर करने के…

Iqra Hasan: ‘मुझे मुल्ली कहा गया, परिवार को भी गाली दी’, सपा सांसद इकरा हसन ने ‘बड़े नेता’ पर लगाया आरोप

Iqra Hasan Video: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने आरोप लगाया है कि एक ‘बड़े नेता’ ने उन्हें ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ कहकर अपमानित किया और उनके परिवार के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *