अमेरिका रिटर्न बिजनसमैन बन गया जोमैटो का डिलीवरी बॉय और जल गई दिमाग की बत्ती, फिर क्या हुआ…

नई दिल्ली: जिंदगी में कई बार मुश्किल दौर आता है। ऐसे में हम अक्सर ध्यान भटकाने वाली चीजें ढूंढते हैं। कुछ लोग घूमने जाते हैं, तो कुछ छुट्टी लेते हैं। लेकिन एक Reddit यूजर ने कुछ अलग किया। उसका एक बिजनस प्लान फेल हो गया था। उसने अपने पिता से इस बारे में बात की। पिता ने उसे एक अलग नजरिया देखने की सलाह दी। यहीं से सब कुछ शुरू हुआ। Reddit यूजर ने एक पोस्ट में अपनी पूरी कहानी बताई है। यह यूजर कई साल तक अमेरिका में रहा। फिर वह भारत लौटा और एक सफल बिजनस शुरू किया। उसने माना कि उसे कभी रोज के खर्चों की चिंता नहीं हुई। इसलिए, उसने कुछ नया करने की सोची। उसने जोमैटो में डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने का फैसला किया। उसने यह काम सिर्फ एक वीकेंड के लिए किया।यूजर ने Zomato पार्टनर के तौर पर अपने अनुभव को शेयर किया है। यह अनुभव ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींच रहा है। यूजर ने बताया कि वह एक अपर-मिडल-क्लास परिवार में पला-बढ़ा और उसने 10 साल से ज्यादा अमेरिका में बिताए। फिर वह भारत वापस आ गया और अपनी कंपनी शुरू की। लेकिन एक बड़ा प्रोजेक्ट खोने के बाद उसका बुरा समय शुरू हो गया। वह लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। ऐसे निराशाजनक समय में उसके पिता ने उसे जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखने की सलाह दी।

source of news –navbharattimes

डिलीवरी बॉय की दिक्कतें
उसने पोस्ट में लिखा, ‘कुछ हफ्ते पहले, मैंने एक बड़ा प्रोजेक्ट खो दिया जिसके लिए मैं महीनों से पिच कर रहा था। मुझे बहुत बुरा लगा। मैं निराश था, खुद पर सवाल उठा रहा था और एक तरह के मिडलाइफ क्राइसिस से गुजर रहा था। मेरे पिताजी ने यह देखा और मुझे सांत्वना देने की कोशिश की। उन्होंने धीरे से मुझे याद दिलाया कि मैं अपनी जिंदगी में ज्यादातर आर्थिक मुश्किलों से बचा रहा हूं और शायद यह एक अलग नजरिया पाने का समय है।’

फिर यूजर ने कुछ अलग करने का फैसला किया और एक वीकेंड के लिए डिलीवरी पर्सन के तौर पर काम करने के लिए साइन अप कर लिया। Zomato पार्टनर के तौर पर एक वीकेंड काम करते हुए उसने कई बातें देखीं जिन्हें उसने Reddit पोस्ट में भी लिखा। उसका कहना है कि बहुत से लोग बेरुखी से पेश आ रहे थे। खासकर घरों में डिलीवरी करते समय लोगों का व्यवहार रूखा था। कई इमारतों में लिफ्ट नहीं थी और उसे डिलीवरी के लिए कई मंजिलें चढ़नी पड़ीं। होटल के कर्मचारी अक्सर उसके साथ सम्मान से पेश नहीं आते थे। गर्मी में काम करना शारीरिक रूप से थका देने वाला था।

क्या सीखने को मिला
15 साल से स्कूटर न चलाने के बाद उसे पुराना स्कूटर चलाने में परेशानी हो रही थी। उस दिन उसकी कमाई बहुत कम थी। यह एक डिनर आइटम की कीमत से भी कम थी और इससे कोई भी अचानक आने वाला खर्चा नहीं निकल पाता। यूजर ने अपनी पोस्ट को एक सकारात्मक नोट पर खत्म किया। उसने कहा, ‘इस वीकेंड ने मुझमें कुछ बदल दिया। इसने मुझे विनम्र बनाया, मुझे एक नजरिया दिया और मुझे याद दिलाया कि हम जिन सेवाओं को हल्के में लेते हैं, उनके पीछे की मेहनत को भूलना कितना आसान है। मुझे ईमानदारी से लगता है कि हममें से ज्यादातर लोगों को जो आरामदायक स्थिति में हैं, उन्हें एक बार ऐसा कुछ करने की कोशिश करनी चाहिए। दिखावे के लिए नहीं बल्कि समझने, सोचने और आगे बढ़ने के लिए।’

Related Posts

अनुराग कश्यप को केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने लगाई लताड़, डायरेक्टर ने ब्राह्मणों के खिलाफ उगली थीं कड़वी बातें

अनुराग कश्यप पर केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने गुस्सा निकाला है और लताड़ लगाई है। अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर एक विवादित कमेंट किया था, जिस पर बवाल मचा…

रूस ने कीव में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमले से किया इनकार, यूक्रेन पर लगाए ये आरोप

रूसी दूतावास ने दवा किया कि 12 अप्रैल 2025 को कीव के पूर्वी हिस्से में मौजूद कुसुम हेल्थकेयर के वेयरहाउस पर रूसी सशस्त्र बलों ने कोई हमला नहीं किया यूक्रेन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *