‘4 बार कॉल और मेरी सेना के साथ मीटिंग’, PM मोदी ने जेडी वेंस को भी दे दी थी चेतावनी- अगर पाकिस्तान…

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा चल रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के कई सवालों के जवाब दिए और पाकिस्तान पर भी हमला किया। साथ ही उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि 9 मई, 2025 की रात को उनकी जेडी वेंस के साथ बातचीत हुई थी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने उन्हें कई बार फोन किया था लेकिन वो इतने व्यस्त थे कि उनका फोन उठा नहीं पाए। प्रधानमंत्री ने ये भी बताया कि बाद में उन्होंने अमेरिकी नेता को बैक कॉल किया था।

जेडी वेंस ने की थी मुझसे बात करने की कोशिश’
पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया। वो घंटे भर से कोशिश कर रहे थे लेकिन मैं मेरी सेना के साथ मीटिंग में था। मैं उनका फोन उठा नहीं पाया। बाद में उनको मैंने कॉल बैक किया। मैंने कहा कि आपका फोन था, तीन चार बार आपका फोन आ गया क्या बात है?”

‘पाकिस्तान को ये बहुत महंगा पड़ेगा’
उन्होंने आगे कहा, “तो अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। ये उन्होंने मुझे बताया। इस पर जो मेरा जवाब था, जिनको समझ नहीं आता उनको नहीं आएगा, मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का यही इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे।”

source of jagran

‘गोली का जवाब गोले से मिलेगा’
जेडी वेंस के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए पीएम ने आगे कहा, “इसके आगे मेरा एक वाक्य था, मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये 9 तारीख को रात की बात है और 9 की रात से लेकर 10 की सुबह तक पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस नहस कर दिया था। यही हमारा जवाब था और यही हमारा जज्बा था।”

Related Posts

SC: तेलंगाना में दलबदलू विधायकों को कोर्ट का अल्टीमेटम, स्पीकर को दिया तीन महीने में फैसला सुनाने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना में दलबदल करने वाले भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायकों की अयोग्यता पर तेजी से निर्णय लेने का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष को दिया है। कोर्ट ने…

Malegaon Blast: कैसे एक बाइक के चेचिस नंबर ने मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले का आधार ही बदल दिया?

Malegaon Blast Case: मालेगांव विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत ने सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है. इसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, मेजर रमेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *