Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 3 दिन में 10 स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल

दिल्ली के पांच स्कूलों को बुधवार को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए धमकी मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली करा लिया गया है। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते द्वारा गहन जांच जारी है हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पांच स्कूलों को फिर बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बम की धमकी के बाद आनन-फानन में एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीम स्कूल परिसर में जांच कर रही है।

source of news-jagran news

जांच टीम को अभी तक स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिली हैं।

मंगलवार को भी डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका के सेंट थामस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। किसी ने ईमेल कर स्कूल में आरडीएक्स और आइईडी रखा होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था।

इससे पहले, सोमवार को चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि मंगलवार को एक बार बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। ईमेल देखते ही स्कूल व कॉलेज की ओर से तुरंत पुलिस को खबर दी गई।

तुरंत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बम और डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुंचे। स्कूल व कॉलेज परिसर को खाली करवाकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। गनीमत रही कि टीम को वहां से कुछ नहीं मिला। अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद पुलिस ने इसे हॉक्स करार दिया था।

Related Posts

Delhi Crime: महिला के पति ने प्रेमी की चाकू से गोदकर की हत्या, पुलिस से बचने के लिए खुद भी मार लिया चाकू

नोएडा के सेक्टर 63 में एक प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की प्रेमिका के पति ने उस पर चाकू से हमला किया जिससे…

नाबालिग धमकीबाज: उम्र है 12 साल… इस बीमारी से है पीड़ित, दिल्ली के एक स्कूल और कॉलेज को भेजे थे ये ई-मेल

दिल्ली में बीते तीन दिनों से स्कूलों, कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में एक नाबालिग की पहचान हो गई है। 12 साल के नाबालिग ने धमकी भरे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *