
द्वारका के दो स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से धमकी मिलने के बाद सभी स्कूल परिसरों को खाली करा दिया गया। बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है। दिल्ली में स्कूलों को बम से धमकी मिलने का सिलसिला जारी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में सोमवार को द्वारका के दो स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। इसमें द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल शामिल है।
source of news:- jagran.com
एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को खाली कराया गया है। मौके पर बम निरोधक दस्ता, पुलिस और दमकल की टीमें मौजूद हैं। सोमवार सुबह 7:24 बजे कंट्रोल रूम को बम की धमकी की सूचना मिली है। अभी तक जांच में कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं की गई है।