Faridabad News: 12वीं फेल युवक ने बीकॉम पास बेरोजगार का खाता खरीदकर साइबर ठगों को बेचा

खाते में आए थे ठगी के 77.27 लाख रुपये, दोनों गिरफ्तार


फरीदाबाद। 12वीं फेल अंशु (20) ने बीकॉम पास बेरोजगार युवक जिसान अंसारी (28) का बैंक खाता खरीदकर साइबर ठगों को बेचा था। शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर हुई 98.27 लाख रुपये की ठगी में से 77.27 लाख रुपये इसी बैंक खाते में आए थे। मामले की जांच करते हुए साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने दोनों आरोपियों को यूपी अयोध्या से गिरफ्तार किया है।

source of news- amarujala.com

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि बीकॉम की पढ़ाई के बावजूद भी रोजगार न मिलने से परेशान जिसान अंसारी ने कमीशन के रुपयों के लालच में अपना खाता अंश को बेच दिया था। दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 98.27 लाख रुपये की ठगी को लेकर एफआईआर साइबर क्राइम थाना एनआईटी में एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में सूरजकुंड रोड की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें कहा गया कि उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर शेयर बाजार में निवेश करने को लेकर टिप्स दी जाती थी। उसमें बताया जाता था कि किस तरह शेयर बाजार में बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है। फिर इन्हें एक अन्य ग्रुप में जोड़ा गया। फिर एप पर इनका डीमेट खाता खोलकर निवेश कराना शुरू किया। कुल 98.27 लाख रुपये निवेश कराने के बाद इन्हें न तो मुनाफा मिला और न ही रुपये वापस मिले। तब मामला पुलिस तक पहुंचा। साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने जांच करते हुए अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Related Posts

फरीदाबाद में AC में आग लगने से 3 लोगों की मौत, एक ही कमरे में सोए पति-पत्नी और बेटी का दम घुटा

Faridabad AC Blast फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक दुखद घटना घटी जहां एसी में आग लगने से पति-पत्नी और उनकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई।…

Haryana Crime: यमुनानगर में डंडे से पीटकर युवक की हत्या, खेत में मिला शव

यमुनानगर के फेरूवाला गांव में मनोज कुमार नामक युवक का खून से लथपथ शव खेत में मिला। उसकी डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *