‘मामले को तूल न दें, खुद दफन हो जाएगा…’, CJI पर जूता फेंकने वाले वकील के खिलाफ SC ने कार्रवाई से क्यों किया इनकार?

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले वकील के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। सीजेआई ने खुद इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई से मना कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि नारे लगाना और जूते फेंकना अवमानना है, पर कार्रवाई जज पर निर्भर है। कोर्ट ने यह भी कहा कि नोटिस जारी करने से वकील को बेवजह महत्व मिलेगा।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य नयायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले मामले पर SC ने उस वकील के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई से इनकार कर दिया है. इससे पहले CJI ने खुद उसके खिलाफ कार्रवाई करने से मना कर दिया था।

Source of News:- jagran.com

कोर्ट ने कहा की अदालत में नारे लगाना, जूते फेंकना कोर्ट की अवमानना हैं लेकिन यह संबंधित जज पर निर्भर करता है कि वो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करे या नहीं। कोर्ट ने कहा कि अवमानना नोटिस जारी होने से उस वकील को बेवजह अहमियत मिलेगी, इस घटना को अपने आप खत्म होने दें।

Related Posts

Exclusive: रूस-यूक्रेन की तरह लंबे युद्ध के लिए तैयार भारतीय सेना, 10 साल तक के लिए गोला-बारूद के ऑर्डर

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में डीपीएम-2025 जारी किया है, जिसमें सशस्त्र सेनाओं को प्राइवेट कंपनियों से गोला-बारूद खरीदने के लिए ओएफबी से इजाजत लेने की शर्त को पूरी तरह…

Delhi Artificial Rain-Cloud Seeding Live: चमत्कार की तैयारी, कृत्रिम बारिश से भीगेगी दिल्ली, सेसना एयरक्राफ्ट ने भरी उड़ान

Delhi Artificial Rain-Cloud Seeding Live: दिल्ली में क्लाउड सिडिंग यानी कृत्रिम तरीके से बारिश कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. ऐसी पूरी संभावना है कि दिल्ली में मंगलवार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *