बिहार में अब इससे ज्यादा कैश न रखें अपने पास, नहीं तो पुलिस वाले कर लेंगे जब्त; जान लें सारे नियम

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का मकसद निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना होता है ताकि किसी पार्टी या उम्मीदवार को बेजा फायदा न मिले।

चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को तारीखों का ऐलान करने के साथ ही बिहार में चुनावी बिगुल बज गया। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का मकसद निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना होता है ताकि किसी पार्टी या उम्मीदवार को बेजा फायदा न मिले।

चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की गई है। इस दौरान आम आदमी या उम्मीदवार 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश भी लेकर नहीं चल सकता। 50 हजार से अधिक नकद राशि ले जाने पर उचित दस्तावेज दिखाने होंगे अन्यथा जब्ती की जा सकती है। चुनाव जीतने के लिए काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए जिले में कई जांच चौकियां बनाई गई हैं।

Source of News:- indiatv.in

क्या हैं नियम?
निवार्चन आयोग ने विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रति प्रत्याशी 40 लाख रुपये खर्च की सीमा तय की है। इसकी निगरानी को हर प्रत्याशी को चुनाव खर्च के लिए नया बैंक खाता खुलवा हर व्यय उससे करने का निर्देश दिया गया है। 10 हजार से अधिक के हर लेनदेन की निगरानी होगी।
प्रत्याशी या राजनीतिक दल कालेधन का प्रयोग चुनाव जीतने के लिए नहीं कर सकें, इसकी रोकथाम के लिए नकद लेकर चलने की सीमा 50 हजार तय की गई है।
50 हजार या इससे अधिक की राशि किसी के पास भी मिलती है और उसके जायज होने के साक्ष्य नहीं पेश नहीं करता है, तो राशि जब्त कर ली जाएगी।

Related Posts

अनंत सिंह जेल से चुनाव जीत गए लेकिन जल्द जमानत नहीं मिली तो कैसे लेंगे विधायक पद की शपथ? इसको लेकर क्या हैं नियम

अनंत सिंह जेल में भले ही बंद हैं लेकिन मोकामा चुनाव उन्होंने आसानी से जीत लिया। अब सवाल है कि अनंत सिंह तो जेल में कैद हैं तो वह अपने…

नीतीश कुमार के शपथ में नया अड़ंगा, गृह मंत्रालय पर बीजेपी-जेडीयू में तनातनी, जानें क्या निकला फॉर्मूला

Bihar Government Formation: बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद अंतिम चरण में है. यहां मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का नाम तो तय बताया जा रहा है,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *