निगम की अनदेखी से यमुनापार के कई इलाकों में ढाबों पर कोयला व लकड़ी से सुलग रही भट्टियां

दिल्ली के यमुनापार क्षेत्र में ढाबों पर कोयला और लकड़ी की भट्टियां लगातार जल रही हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर निगम इस मामले में अनदेखी कर रहा है, जिससे वायु गुणवत्ता खराब हो रही है और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पूर्वी दिल्ली। प्रदूषण लोगों का दम घोंट रहा है। ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत पाबंदियां लागू हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इनका पालन होता नहीं दिख रहा। यमुनापार के कई इलाकों में अब भी ढाबों पर कोयला और लकड़ी से भट्टी जलाकर खाना पकाया जा रहा है, जिससे प्रदूषण बढ़ने का खतरा बना हुआ है।

सोमवार को नंद नगरी इलाके में सड़क किनारे एक ढाबे पर खुलेआम लकड़ी की भट्टी में सब्जियां पकाई जा रही थीं। वहीं गुरु अंगद नगर के पास ढाबे में कोयले की भट्टी पर रोटियां और नान सेंकने का काम होता देखा गया। भजनपुरा क्षेत्र में भी कई जगहों पर ढाबे लकड़ी और कोयले की भट्टियां जलाते नजर आए।

इन भट्टियों से निकलने वाला घना धुआं न सिर्फ हवा को दूषित कर रहा है, बल्कि आसपास के लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल बना रहा है। खुरेजी, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी और करावल नगर रोड पर इस तरह की भट्टियां उपयोग में लाई जा रही हैं। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में कोयला और लकड़ी जलाने से निकलने वाला धुआं हवा में मौजूद प्रदूषक कणों की मात्रा को तेजी से बढ़ा देता है।

यही कारण है कि दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। नगर निगम की जिम्मेदारी है कि वह इन ढाबों पर सख्त कार्रवाई करे, लेकिन हालात बताते हैं कि निगरानी और प्रवर्तन में भारी ढिलाई बरती जा रही है। ढाबा संचालक बिना किसी डर के कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल जारी रखे हुए हैं।

Source of News:- jagran.com

स्थानीय लोगों का कहना है कि धुआं स्पष्ट रूप से नजर आता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करता। निगम अधिकारियों ने बताया कि वह जांच करेंगे और जिन ढाबों पर कोयले और लकड़ी से भट्टियां सुलगाई जा रही हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

BJP के लिए पहली खुशखबरी, इस सीट पर मारी बाजी, चुनाव आयोग ने घोषित किया रिजल्ट

Nagrota Byelection Result: जम्मू कश्मीर की नगरोट सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी ने यहां से जीत हासिल कर ली है. बीजेपी ने…

Delhi Blast: जिस डॉ. उमर ने दहलाई थी दिल्ली, पुलवामा में उसका घर जमींदोज, ग्रामीणों ने खोले चौंकाने वाले राज

आतंकी उमर के गांव के किराना दुकानदार मोहम्मद शफी ने बताया कि जिस तरह से लड़के बाजार में घूमते हैं वैसे उसे कभी घूमते नहीं देखा। वह नमाज पांच वक्त…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *