कानूनी विवादों में घिरी कंगना रनोट की ‘इमरजेंसी’:राइटर ने मेकर्स के खिलाफ किया मुकदमा, फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाने का आरोप

कंगना रनोट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ एक बार फिर कानूनी विवादों में घिर गई है। अब इस फिल्म को लेकर वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका कूमी कपूर ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है।

PTI के मुताबिक, कूमी कपूर ने कंगना की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनकी किताब और नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को बदलने का भी आरोप लगाया है।

‘द इमरजेंसी: ए पर्सनल हिस्ट्री’ की लेखिका कूमी कपूर का कहना है कि उन्होंने ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ और ‘पेंगुइन रैंडम हाउस’ के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसमें उनकी किताब को फीचर फिल्म में रूपांतरित करने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, अब उनका आरोप है कि उस एग्रीमेंट का उल्लंघन किया गया है।Source of news-Dainik Bhasker

एग्रीमेंट के अनुसार, फिल्ममेकर्स को कंटेंट से क्रिएटिव अडॉप्टेशन का अधिकार था। इसके अलावा कपूर ने कानूनी सलाह पर इस एग्रीमेंट में दो महत्वपूर्ण शर्तें जोड़ी थीं। उसमें स्पष्ट था कि फिल्ममेकर्स को फिल्म बनाने के लिए पूरी स्वतंत्रता है, लेकिन इसमें कोई भी ऐसा बदलाव नहीं किया जाना चाहिए, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत हो।’

कपूर के मुताबिक, ‘एग्रीमेंट में ये भी कहा गया था कि फिल्म के प्रचार या कमाई के लिए लेखिका और किताब के नाम का इस्तेमाल बिना उनसे अनुमति लिए नहीं किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनका दावा है कि फिल्म किताब पर आधारित है।’

इसके साथ ही कपूर ने यह भी बताया कि फिल्म निर्माताओं ने 3 अप्रैल को भेजे गए कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। कंगना की टीम या नेटफ्लिक्स से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने मुकदमा दायर किया है।

नोटिस के मुताबिक, कपूर ने फिल्ममेकर्स के लापरवाह और गैर-कानूनी बिहेवियर के कारण उन्हें पर्सनल रेप्युटेशन, प्रोफेशनल, इमोशनल और फाइनेंशियल लेवल पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंपहलगाम आतंकवादी हमले की एक दर्दनाक तस्वीर और 5 कराहते सवाल

Related Posts

अनुराग कश्यप को केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने लगाई लताड़, डायरेक्टर ने ब्राह्मणों के खिलाफ उगली थीं कड़वी बातें

अनुराग कश्यप पर केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने गुस्सा निकाला है और लताड़ लगाई है। अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर एक विवादित कमेंट किया था, जिस पर बवाल मचा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *