Faridabad Crime: होटल बुकिंग के नाम पर ठगे 12 लाख रुपये, बिहार से दबोचा गया शातिर

Faridabad Crime:फरीदाबाद में होटल बुकिंग के नाम पर हुई 12 लाख से अधिक की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला गूगल पर होटल खोज रही थी जहां उसे कस्टमर केयर का नंबर मिला। क्रेडिट कार्ड न होने पर यूपीआई से भुगतान किया। ठगों ने भुगतान वापस करने के बहाने 12 लाख से अधिक रुपये ठग लिए।

source of news-danikjagran

 फरीदाबाद। फरीदाबाद में होटल बुकिंग के नाम पर 12 लाख 72 हजार 103 रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपित खाताधारक को गिरफ्तार किया है।

सेक्टर-16ए निवासी एक महिला ने साइबर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह गूगल पर लेजमोन ट्री होटल्स में ऑनलाइन कमरा बुकिंग के लिए खोज कर रही थी, तब उसे कस्टमर केयर का नंबर मिला। जिस पर बात करने पर कथित कस्टमर केयर अधिकारी ने क्रेडिट कार्ड से होटल बुकिंग पेमेंट करने को कहा लेकिन क्रेडिट कार्ड न होने के कारण शिकायतकर्ता ने यूपीआई के जरिए 30 हजार रुपये का भुगतान कर दिया।

इसके बाद ठगों ने यूपीआई के जरिए भुगतान करने से बुकिंग न होने और 20 प्रतिशत डिस्काउंट न मिलने की बात कही। ठग ने शिकायतकर्ता को भुगतान वापिस करने के झांसे में लिया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से होटल बुकिंग के लिए 12 लाख 72 हजार 103 रुपये ऐंठ लिए।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने अब आरोपित बिपिन को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे ठगों को दे दिया था। आरोपित खेती-बाड़ी का काम करता है तथा ग्रेजुएट है। उसके खाते में ठगी के एक लाख 44 हजार रुपये आए थे।

इसके बाद ठगों ने यूपीआई के जरिए भुगतान करने से बुकिंग न होने और 20 प्रतिशत डिस्काउंट न मिलने की बात कही। ठग ने शिकायतकर्ता को भुगतान वापिस करने के झांसे में लिया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से होटल बुकिंग के लिए 12 लाख 72 हजार 103 रुपये ऐंठ लिए।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने अब आरोपित बिपिन को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे ठगों को दे दिया था। आरोपित खेती-बाड़ी का काम करता है तथा ग्रेजुएट है। उसके खाते में ठगी के एक लाख 44 हजार रुपये आए थे।

Related Posts

मनीषा के मर्डर के बाद उबला हरियाणा: सड़क पर उतरे लोग, हाईवे किया जाम; CBI करेगी जांच, CM ने देर रात किया एलान

शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया। पुलिस द्वारा मनीषा की मौत को आत्महत्या बताने को झूठा बताते हुए मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने…

Haryana Teacher Manisha Murder Case: 7 दिन, 7 सवाल, 3 बार पोस्टमार्टम और लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड में क्या नया ट्वीस्ट आया, जिससे उलझी गुत्थी

Haryana Teacher Manisha Murder Case Latest Updates: मनीषा हत्याकांड में नया ट्वीस्ट आया है. पुलिस का दावा है कि मनीषा ने कीटनाशक खाया था और गला जानवरों ने नोचा था.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *