Faridabad Suraj Murder मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर खोलेंगे बड़े राज

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने सूरज हत्याकांड में शामिल रोहित नागर और अजय भड़ाना को गिरफ्तार किया है। रोहित ने देशी कट्टा उपलब्ध कराया था जबकि अजय ने मुखबिरी की थी। दोनों को गौतमबुद्ध नगर से पकड़ा गया। इससे पहले रोहन उर्फ ​​गुल्लू और आकाश भी गिरफ्तार हो चुके हैं। सूरज की हत्या 17 मई को इस्माइलपुर ठेका के पास हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

source of news-dainik jagran

फरीदाबाद। फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर की टीम ने सूरज की हत्या में फरार चल रहे दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में रोहित नागर और अजय भड़ाना शामिल है। दोनों को यूपी के गौतमबुद्ध नगर के नवादा गांव से गिरफ्तार किया गया है।

ओम एन्क्लेव के रहने वाले रोहित पार्किंग का काम करता है। जबकि अजय भड़ाना एमसीडी टोल पर नौकरी करता है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित रोहित नागर देशी कट्टा उपलब्ध कराया था। अजय भड़ाना ने मुखबिरी की थी और मृतक सूरज का लोकेशन मुख्य आरोपितों को बताया था।

इस मामले में 18 मई को रोहन उर्फ गुल्लू और आकाश को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपितों ने 17 मई को रात के समय इस्माइलपुर ठेका के पास सूरज नामक युवक को गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित राेहित नागर को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Posts

Rewari Crime: 8वीं की छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, रतनगढ़ में मिली थी लोकेशन

रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की तीन छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक राजेश को राजस्थान के रतनगढ़ से गिरफ्तार किया गया…

बारिश में क्यों हर साल डूबता है गुरुग्राम, जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तो ऐसा नहीं होता?

Gurugram vs Noida-Greater Noida : गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर पहले बन गया, योजना बाद में बनी.. जबकि नोएडा जैसे शहरों में पहले मास्टर प्लान बना,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *