
Faridabad News: दिल्ली के जनकपुरी में क्रेडिट कार्ड के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था I यहां फरीदाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिलाओं समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैI
source of news- newsnation.com
Faridabad News: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है I यहां दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है I इस मामले में पुलिस ने 10 महिलाओं समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है I ये गैंग खुद को बैंक कर्मी बताकर लोगों से क्रेडिट कार्ड की जानकारी और OTP लेकर ठगी करता था I
http://mudraknews.com/wp-content/uploads/2025/04/image-2.png
ये है पूरा मामला
पुलिस को इस फर्जीवाड़े की जानकारी बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी निवासी एक शख्स की शिकायत पर मिली I पीड़ित ने बताया कि उसे कॉल कर एक शख्स ने खुद को बैंक कर्मी बताया और क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया I कॉल करने वाले ने OTP सहित कार्ड की पूरी जानकारी ले ली I इसके बाद उसके खाते से दो बार में ₹49,712 और ₹33,825 की ठगी कर ली गई I
साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज
सूचना मिलते ही साइबर क्राइम थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया I पुलिस को जांच के दौरान मालूम चला कि यह फर्जी कॉल सेंटर दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट इलाके में चल रहा है I पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया I गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल वाहिद, साक्षी नेगी, दीपीका, बबीता, समरा, प्रिया मेहरा, कोमल, ज्योति भारती, अमीसा, सोनम कौर, परमीत कौर और चंचल शामिल हैं I इनमें 10 महिलाएं शामिल हैं I
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड खुशाल उर्फ रौनक है, जो बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है I उसने मार्च 2024 में जनकपुरी में एक फ्लैट किराए पर लेकर यह ठगी का गोरखधंधा शुरू किया था I आरोपियों को ₹15,000 से ₹25,000 तक की सैलरी और इंसेंटिव दिया जाता था I फिलहाल, पुलिस ने अब्दुल वाहिद और चंचल को रिमांड पर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है I पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार मास्टरमाइंड की तलाश जारी है I