पहले करोड़ों की कोठी ध्वस्त, अब गिराने का खर्च 8 लाख 55 हजार भी छांगुर बाबा से वसूलेगा प्रशासन!

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की जिस आलीशान कोठी को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया था, अब उस ध्वस्तीकरण का खर्चा भी छांगुर बाबा से वसूला जाएगा. आज बाबा की कोठी पर वसूली का नोटिस चस्पा किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की जिस आलीशान कोठी को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया था, अब उस ध्वस्तीकरण का खर्चा भी छांगुर बाबा से वसूला जाएगा. बाबा की कोठी पर हुई ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के बाद उसपर वसूली का नोटिस चस्पा किया जाएगा.क्योंकि, सरकारी जमीन पर बनाए गए हिस्से के ध्वस्तीकरण में आए खर्च की वसूली उसी से की जाएगी.

आपको बता दें कि बलरामपुर जिला प्रशासन आज कोठी पर चस्पा वसूली का नोटिस करने जा रहा है. ध्वस्तीकरण में जेसीबी का खर्च, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के तीन दिन का वेतन समेत अन्य खर्च शामिल है. ये रकम 8 लाख 55 हजार रुपये से अधिक है. 

अंदर-बाहर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की इसमें रिकॉर्डिंग होती थी.

source of news-jagran news

मालूम हो कि यूपी पुलिस छांगुर बाबा, उसकी करीबी नीतू रोहरा, नीतू के पति जलालुद्दीन और बाबा के बेटे को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है. बाकी आरोपियों की तलाशजारी है. मामले में एटीएस और ईडी जांच कर रही है. करोड़ों की फंडिंग की बात भी सामने आई है. बाबा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने के संकेत मिले हैं.

Related Posts

नोएडा में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक ड्राइवर; मौके पर ही मौत

नोएडा के सलारपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में ट्रक पर त्रिपाल ठीक करते समय चालक नासिर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।…

UP News: अमरोहा में स्कूल वैन और मैक्स पिकअप की भिड़ंत, हादसे में पांच साल की छात्रा और टीचर की मौत, 13 घायल

अमरोहा के हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के पास एक मारुति वैन और मैक्स की टक्कर में आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल के कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए। दुर्घटना में अनाया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *