GST 2.0: आज से गाड़ियां हुई सस्ती, सिर्फ 55 हजार में बाइक और 3.50 लाख में कार! जीएसटी में भारी कटौती

GST 2.0 Auto Sector: देश में आज से गाड़ियों की खरीद-बिक्री में एक बड़ा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से एक नए जीएसटी स्ट्रक्चर का ऐलान किया था, जो आज से पूरे देश में लागू हो गया है। इस नए बदलाव का सबसे बड़ा फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिला है, जिससे कार और बाइक की कीमतों में भारी कमी आई है। अब आम आदमी का गाड़ी खरीदने का सपना और भी आसान हो जाएगा।

आज से देश में नया जीएसटी नियम लागू हो चुका है, जिसके तहत अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब (5% और 18%) होंगे। इसके अलावा, लक्जरी और हानिकारक चीजों पर 40% जीएसटी लगेगा। इस बदलाव से सबसे ज्यादा खुशी उन लोगों को हुई है, जो नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे थे। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हीरो, बजाज और होंडा तक, सभी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतें घटा दी हैं। अब तो 3.50 लाख रुपये में कार और 55,000 रुपये में बाइक मिल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बदलाव को “जीएसटी बचत उत्सव” बताया है, जिसका सीधा फायदा लोगों को मिलेगा। इससे आपकी बचत बढ़ेगी और आप आसानी से अपनी पसंद की चीजें खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं नए जीएसटी स्लैब के लागू होने से कार-बाइक कितनी सस्ती हुई हैं।

किस गाड़ी पर मिलेगी कितनी छूट?

नया नियम कहता है कि 4 मीटर से छोटी और 1200 सीसी से कम पेट्रोल इंजन वाली कारों और 1500 सीसी से कम डीजल इंजन वाली कारों पर अब 28% की जगह सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा। वहीं, लक्जरी कारों पर 28% जीएसटी और 22% सेस (Cess) लगता था जो कुल 50% तक पहुंच जाता था। इसकी जगह अब केवल 40% जीएसटी लगेगा, जिससे उनकी कीमत भी कम हो जाएगी।

प्रमुख कंपनियों ने घटाए दाम

मारुति सुजुकी: मारुति ने अपनी कारों पर 1.29 लाख रुपये तक की छूट दी है। अब सबसे सस्ती कार S-Presso सिर्फ 3,49,900 रुपये में मिल रही है। कंपनी की अन्य लोकप्रिय कारें जैसे ब्रेजा, ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट भी सस्ती हो गई हैं।

महिंद्रा: महिंद्रा ने अपनी XUV3XO की कीमत में 1.56 लाख रुपये की भारी कमी की है, जो अब 7.28 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, लोकप्रिय थार की कीमत 1.35 लाख रुपये तक घट गई है और यह अब 10.32 लाख रुपये में उपलब्ध है। महिंद्रा कुल मिलाकर 2.56 लाख रुपये तक की बचत दे रही है।

टाटा मोटर्स: टाटा की सबसे सस्ती कार टिएगो अब 4.57 लाख रुपये से शुरू हो रही है, जिस पर 75,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। वहीं, नेक्सॉन पर सबसे ज्यादा 1.55 लाख रुपये की छूट मिली है, जिसकी शुरुआती कीमत अब 7.31 लाख रुपये है। इसके साथ-साथ कंपनी कुल 2 लाख रुपये तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दे रही है। हैरियर और सफारी भी 1.48 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं।

हुंडई: हुंडई ने अपनी कारों पर 2.4 लाख रुपये तक की छूट का ऐलान किया है। सबसे ज्यादा छूट प्रीमियम एसयूवी टक्सन पर 2,40,303 रुपये की है। क्रेटा की कीमत भी 38,311 रुपये कम हो गई है, और ग्रैंड i10 पर 51,022 रुपये की छूट मिली है।

दोपहिया वाहन भी हुए सस्ते

बाइक्स और स्कूटर पर भी जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है, लेकिन यह छूट सिर्फ 350 सीसी से कम इंजन वाली गाड़ियों पर है। 350 सीसी से ऊपर वाली बाइक्स पर अब 40% जीएसटी लगेगा, जिससे वे महंगी हो जाएंगी।

हीरो मोटोकॉर्प: हीरो ने अपनी गाड़ियों की कीमत 15,743 रुपये तक कम कर दी है। हीरो की सबसे सस्ती बाइक HF डिलक्स अब 54,933 रुपये में मिल रही है, जो पहले 60,738 रुपये की थी। सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस भी अब 6,820 रुपये तक सस्ती हो गई है, जिसकी शुरुआती कीमत 73,346 रुपये है।

बजाज ऑटो: बजाज की बाइक्स पर 20,000 रुपये तक की छूट मिली है। सबसे सस्ती बाइक CT 110X अब 6,500 रुपये सस्ती होकर 61,061 रुपये में मिल रही है।

Source of News:- amarujala.com

यामाहा: यामाहा ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स पर 17,581 रुपये तक की कटौती की है। उनकी मशहूर बाइक R15 की कीमत 15,761 रुपये तक घट गई है, जिसकी नई शुरुआती कीमत 1,74,019 रुपये है।

यह जीएसटी छूट न सिर्फ ग्राहकों के लिए बल्कि कंपनियों के लिए भी एक बड़ी राहत है। पिछले कुछ महीनों से गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आ रही थी, लेकिन अब उम्मीद है कि यह नया बदलाव बाजार में फिर से जान फूंक देगा।

Related Posts

Pakistan Airstrike: मुनीर की सेना ने की अपने ही घर में एयरस्ट्राइक, सो रहे नागरिकों पर बरसाए बम, 30 की मौत

Pakistan Airstrike: पाकिस्तान की सेना की ओर से अपने ही देश के एक हिस्से में एयरस्ट्राइक की गई है. इसमें 24 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें महिलाएं और…

नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, अब भी जारी है गोलीबारी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक नक्सली मारा गया। अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *