भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले शतरंज खिलाड़ी बने गुकेश, एरिगेसी पांचवें स्थान पर खिसके


शतरंज की वैश्विक संस्था फिडे की ताजा रैंकिंग में गुकेश चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। हाल में भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ध्यान चंद खेल रत्न प्राप्त करने वाले गुकेश के 2784 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि एरिगेसी 2779.5 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। नार्वे के मैग्नस कार्लसन 2832.5 अंकों के साथ विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं।

Source of News:- jagran

विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश ने नीदरलैंड्स के विज्क आन जी में चल रहे टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में जर्मनी के विसेंट कीमर को हराने के साथ ही अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली। गुकेश अब अर्जुन ऐरिगेसी को पछाड़कर भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं।

गुरुवार को शतरंज की वैश्विक संस्था फिडे की ताजा रैंकिंग में गुकेश चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। हाल में भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ध्यान चंद खेल रत्न प्राप्त करने वाले गुकेश के 2784 रेटिंग अंक हो गए हैं, जबकि एरिगेसी 2779.5 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। नार्वे के मैग्नस कार्लसन 2832.5 अंकों के साथ विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं।

गुकेश ने जीता है विश्व खिताब

उनके बाद अमेरिका के दो खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामूरा (2802) और फाबियानो कारुआना (2798) का नंबर आता है। गुकेश ने पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व खिताब जीता था और 18 वर्षीय गुकेश यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। एरिगेसी पिछले वर्ष सितंबर में भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने थे।

प्रगनानंद ने वार्मरडैम के साथ खेला ड्रॉ

भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगनानंद ने लगातार दो जीत के बाद पांचवें दौर में नीदरलैंड्स के मैक्स वार्मरडैम के साथ ड्रॉ खेला, जबकि उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक ने जोर्डन वान फोरेस्ट को हराया। पांचवें दौर के बाद प्रगनानंद और अब्दुसत्तोरोव दोनों चार-चार अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं, जबकि कीमर को हराने वाले गुकेश स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ उनसे केवल आधा अंक पीछे हैं।

फेडोसीव ने अमेरिका के शीर्ष वरीय कारुआना को हराया। टूर्नामेंट में अभी आठ दौर की बाजियां खेली जानी बाकी है। वहीं ऐरिगेसी ने हमवतन ल्यूक मेंडोंका से ड्रा खेला वहीं पी हरिकृष्णा भी गत चैंपियन चीन के वेई यी के खिलाफ अपने काले मोहरों से कुछ खास नहीं कर सके। चैलेंजर्स वर्ग में आर वैशाली ने जर्मनी की फ्रेडरिक स्वेन के साथ ड्रा खेला, जबकि अन्य भारतीय खिलाड़ी दिव्या देशमुख नीदरलैंड्स की इरविन एल एमी से हार गईं। वैशाली के 2.5 और दिव्या के 1.5 अंक हैं।

Connect with us:-

Related Posts

इन 3 टीमों का महिला वर्ल्ड कप 2025 में पहुंचने का सपना टूटा, नहीं कर पाईं क्वालीफाई

महिला वर्ल्ड कप 2025 में खेलने का तीन टीमों का सपना अधूरा रह गया है। ये टीमें भारत में होने वाले बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई…

IPL 2025: एमएस धोनी ने रच दिया नया इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने आईपीएल के पहले खिलाड़ी

IPL 2025: एमएस धोनी की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराया. इस मैच में धोनी को प्लेयर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *