हरियाणा में एटीएम चोरों के हौसले बुलंद, मेवात के बाद अब फरीदाबाद में एक और एटीएम बना निशाना

फरीदाबाद के आईएमटी मच्छगर गांव में चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को चोरी करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं मेवात के फिरोजपुर झिरका में बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोड़कर 24 लाख रुपये लूट लिए थे।

फरीदाबाद: हरियाणा में एटीएम काटकर लूटने और इन्हें उखाड़ने वालों के गिरोह पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। हरियाणा विभिन्न जिलों में आए दिन एटीएम को निशान बनाया जा रहा है।

source ofnews-danikjagran

अब ताजा वारदात फरीदाबाद की है। आईएमटी मच्छगर गांव में मंगलवार रात चोरों ने फिर एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की। एटीएम को तोड़ा भी गया है, हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि एटीएम तोड़ने के साथ ही रकम चोरी हुई है या नहीं।

पैसे निकालने पहुंचा तो पता चला एटीएम टूटा है

यह एटीएम पंजाब नेशनल बैंक का था। वारदात का खुलासा बुधवार सुबह तब हुआ, जब एक व्यक्ति पैसे निकालने के लिए एटीएम पर पहुंचा और देखा कि एटीएम टूटा हुआ है।

जिस पर उसने तुरंत  थाना सदर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू की गई।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही

थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि एटीएम से रुपये चोरी हुए हैं या नहीं, क्योंकि बैंक के अधिकारी अपनी जांच के बाद ही बताएंगे कि एटीएम में कितनी राशि थी और कितनी बची है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि वारदात कितने बने अंजाम दी गई और चोरों को पकड़ा जा सके।

तीन दिन पहले मेवात में एटीएम काट 24 लाख उड़ाए थे

गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही मेवात के फिरोजपुर झिरका में बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोड़कर 24 लाख रुपये लूट लिए थे। इस वारदात में गैस कटर का इस्तेमाल किया गया था।

इन घटनाओं से यह सवाल उठने लगा है कि एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो रही है, जिससे ऐसे अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है। पुलिस ने एटीएम के आसपास की सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने की बात की है।

Related Posts

दीपावली से पहले हवा में घुला जहर, गुरुग्राम में 267 पर पहुंचा AQI; प्रदूषण बढ़ने की वजह आई सामने

दीपावली से पहले गुरुग्राम की हवा जहरीली हो गई है, AQI 267 तक पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें टूटी सड़कें, निर्माण स्थलों पर धूल, ट्रैफिक…

एएसआई ने दी जान: ‘पत्नी IAS… रिश्तेदार MLA, कुछ न बिगड़ेगा’, संदीप के नोट में ADGP पर लिखीं ये चार अहम बातें

रोहतक के एएसआई ने एडीजीपी वाई पूरण कुमार को भ्रष्ट बताकर आत्महत्या कर ली। एएसआई संदीप लाठर मंथली मांगने में एडीजीपी के गनमैन को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *