ITI में दाखिला के लिए 20 जून तक करें आवेदन, नहीं तो छूट जाएगा आपका नाम

फरीदाबाद के नौ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। कौशल विकास विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है जिसके अनुसार छात्र 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 2220 सीटों पर दाखिले होंगे जिनमें छात्राओं के लिए 30% आरक्षण है। आवेदन के लिए आधार कार्ड बैंक अकाउंट और परिवार पहचान पत्र आवश्यक हैं। छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले के नौ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न ट्रेड में दाखिला के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से इसके लिए दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। source of news-danikjagran

छात्र 20 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद पहली मेरिट सूची जारी होगी। 2220 सीटों पर दाखिले हाेंगे। छात्राओं के लिए सभी आईटीआई में 30 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं।

आनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी और परिवार पहचान पत्र जैसे दस्तावेज होने चाहिए।

विभाग ने पोर्टल के माध्यम से सीटों की संख्या और कोर्स से संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर दिया है। छात्र नामांकन प्रक्रिया को लेकर पूरी जानकारी आनलाइन पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।

छात्रों की मदद के लिए बनाए जाएंगे हेल्प डेस्क 

सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दसवीं और बारहवीं पास छात्रों के लिए विभिन्न ट्रेड मौजूद है। यहां छात्रों के लिए हेल्प डेस्क तैयार किए जाएंगे।

नामांकन की प्रक्रिया में किसी छात्र की कोई दिक्कत आती है तो इसको लेकर संस्थान द्वारा छात्रों की मदद की जाएगी। छात्र हेल्प डेस्क से सहायता ले सकते हैं। यहां आईटीआई के बाद जाब से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।

  • 484 आईटीआई एनआईटी पांच में
  • 220 आईटीआई वूमेन में
  • 420 आईटीआई ओल्ड में
  • 196 आईटीआई तिगांव में
  • 88 आईटीआई सिकरोना में
  • 208 आईटीआई ऊंचा गांव में
  • 104 आईटीआई मोहना में
  • 240 आईटीआई फतेहपुर बिल्लौच में
  • 260 आईटीआई पाली में

Related Posts

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

दीपावली से पहले हवा में घुला जहर, गुरुग्राम में 267 पर पहुंचा AQI; प्रदूषण बढ़ने की वजह आई सामने

दीपावली से पहले गुरुग्राम की हवा जहरीली हो गई है, AQI 267 तक पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें टूटी सड़कें, निर्माण स्थलों पर धूल, ट्रैफिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *