Faridabad Crime: भूमि पर कब्जे की नीयत से दर्जनों लोगों ने पट्टेदार के कामगार को पीटा, बाइक तोड़ी

बल्लभगढ़ के छांयसा गौशाला फार्म की जमीन पर कब्जे की कोशिश में कुछ हमलावरों ने पट्टेदार के कर्मचारी को पीटा और उसकी बाइक तोड़ दी। पहले यह जमीन दीपक के पास थी लेकिन पट्टा रद्द होने के बाद गौशाला के नाम हो गई। गौशाला समिति ने अब राजेश भाटी के भाई को पट्टा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 बल्लभगढ़। छांयसा गौशाला फार्म की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से दर्जनभर हमलावरों ने पट्टेदार के कामगार को जमकर पीटा। उसकी बाइक को ईंट पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

गौशाला की भूमि का पटटा काफी पहले दीपक वगैरा के पास था। दीपक वगैरा ने पट्टा नहीं दिया तो यह भूमि गौशाला के नाम हो गई। अब राजस्व रिकॉर्ड में भूमि पर गोशाला छांयसा काश्त करती है। गौशाला संचालक समिति ने भूमि का पट्टा अब फिलहाल गांव के राजेश भाटी के भाई के नाम पर दिया हुआ है।source of news-danikjagran

ईंट और डंडों से जमकर मारा और पीटा

राजेश भाटी ने बताया कि उन्होंने फार्म को पट्टे पर लिया हुआ है। अब वह यहां पर ट्यूबवेल का कोठरा बनवा रहे हैं। उनका कामगार रमेश 15 जून को खेतों में पानी लगा (सिंचाई) रहा था। उन्होंने रमेश से कहा कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली में ईंट आई हैं। जाकर इन ईंटों को खलवा ले। जब वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में से ईंटों को खलवा रहा था तो तभी गांव के रहने वाले दीपक, उसकी पत्नी सोना, अनीता, सागर, विपिन, अनिल व तीन अन्य ने रमेश को ईंट व डंडों से जमकर मारा और पीटा।

कामगार रमेश बिहार के जिला सीतामढ़ी के महेंद्र वाडा का रहने वाला है और यहां उनके फार्म पर रहता है। रमेश को काफी चोट लगी हैं। उसका बल्लभगढ़ के अस्पताल में उपचार कराया है। हमलावरों ने उसकी बाइक को छीनने की कोशिश की। जब उसने बाइक छीनने का विरोध किया तो हमलावरों ने ईंट,पत्थर उठा कर बाइक में मारे। बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।

हमलावर बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए

हमलावर बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए। यह लोग काफी समय से गौशाला की जमीन पर कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं। थाना छांयसा पुलिस प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि उन्होंने ने राजेश भाटी की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हमलावर बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए। यह लोग काफी समय से गौशाला की जमीन पर कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं। थाना छांयसा पुलिस प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि उन्होंने ने राजेश भाटी की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।हमलावर लंबे से भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि राजस्व रिकार्ड में उनका कोई किसी भी तरह का हक नहीं है। उन्होंने हमलावरों से कह दिया था कि पट्टा राजेश के नाम है, यदि वह आएं तो उन्हें रोकने की कोशिश मत करना, लेकिन नहीं माने। अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।

Related Posts

गजब हैं अधिकारी! 19 माह पहले CM से करा दिया शुभारंभ, पार्किंग आज तक शुरू नहीं

फरीदाबाद में मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम अधूरा होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री से उद्घाटन करा दिया गया। पार्किंग में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने से एनओसी नहीं मिली है…

फरीदाबाद के निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

फरीदाबाद के नंगला एन्क्लेव में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *