Delhi Crime: कॉल करने के लिए मांगा मोबाइल, नहीं देने पर DTC बस ड्राइवर को चलती ट्रेन से दिया धक्का

पलवल से ओखला जा रही डीटीसी बस के ड्राइवर दीपक को बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। घटना 29 मई की है। शिकायत के बाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दीपक पलवल रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ईएमयू में सवार हुआ था। बदमाशों ने मोबाइल और पर्स छीनकर उसे ट्रेन से फेंक दिया। वह गंभीर रूप से घायल है।

फरीदाबाद। पलवल से ओखला जा रहे डीटीसी के बस ड्राइवर को लूटपाट की नीयत से ट्रेन में चढ़े बदमाशों ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। दीपक नाम का बस ड्राइवर इसमें घायल हो गया। मामला 29 मई का है, पर इसकी शिकायत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को अब दी गई है। जीआरपी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

source of news-dainik jagran

पीड़ित दीपक ने बताया वह नूंह के गांव छछेड़ा का रहने वाला है। डीटीसी कालका डिपो में बस ड्राइवर की नौकरी करता है और प्रतिदिन दिल्ली से पलवल आवागमन करता है। 29 मई की रात को पलवल रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ईएमयू में बैठा था। डिब्बे में पहले से छह-सात महिला और पुरुष यात्री बैठे हुए थे। इस दौरान चार युवक और चढ़े और जब बल्लभगढ़ के पार ट्रेन पहुंची तो युवकों ने काल करने के लिए मोबाइल मांगा। नहीं देने पर मोबाइल और पर्स छीन लिया।

दीपक को शरीर में कई चोट लगी

पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और करीब 5800 रुपये थे। उसने जब मोबाइल और पर्स वापस मांगा तो चारों बदमाशों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। गनीमत यह रही कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। दीपक को शरीर में कई चोट लगी। दीपक के अनुसार रात का समय था, तो वह ट्रैक किनारे ही पड़ा रहा, क्योंकि वह उठ नहीं सकता था और मोबाइल बदमाश ले गए थे। अगले दिन किसी की नजर पड़ी और फिर दीपक के स्वजन को सूचना दी गई।

पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी

दीपक को बादशाह खान अस्पताल भर्ती कराया गया। उधर जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार मामला कुछ संदिग्ध सा लग रहा है। पीड़ित कह रहा है कि वह रात भर ट्रेक पर बैठा रहा था, इस दौरान मदद के लिए किसी को आवाज भी लगा सकता था। जिस क्षेत्र की घटना है वहां से सुबह शाम नौकरी पेशा वाले लोग निकलते हैं। अगले दिन भी शाम चार बजे उसके स्वजन पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है, उसी अनुसार कार्रवाई होगी।

Related Posts

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *