Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की गई जान, मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में जेसीबी चौक के पास हाईवे पार कर रहे बहादुर नामक युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दूसरी घटना में प्याली चौक के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने एक अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया और फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जेसीबी चौक के पास हाईवे पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-58 थाने में राजस्थान, भरतपुर, रुपवास के नंगला जटमासी गांव के रहने वाले गीतम सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई बहादुर सेक्टर-58 स्थित एक औद्योगिक इकाई में काम करता था।

पांच जून को उसके पास अनजान का फोन आया और बताया कि तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर वह यहां आया। देखा कि भाई को ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां भाई की मौत हो गई

source ofnews-danikjagran

जांच करने पर सामने आया कि भाई गुरुग्राम से गाड़ी से माल खाली करके आ रहा था। जेसीबी चौक के पास वह गाड़ी से उतरकर कुछ सामान लेने के लिए चला गया तो किसी अज्ञात वाहन ने बहादुर को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत

कोतवाली थाने में टाउन नंबर दो के रहने वाले अनमोल धवन ने दी शिकायत में बताया कि दो जून की रात को वह प्याली चौक से होते हुए अपने घर जा रहे थे। प्याली पार्क डबुआ मंडी के बीच पहुंचे तो प्याली चौक कि तरफ से तेज रफ्तार से कैंटर पैदल जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी।

कैंटर चालक रुका भी नहीं और डबुआ मंडी की तरफ भाग गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भिजवाया। उसकी पहचान कराई जा रही है और आरोपित कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Related Posts

बारिश में क्यों हर साल डूबता है गुरुग्राम, जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तो ऐसा नहीं होता?

Gurugram vs Noida-Greater Noida : गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर पहले बन गया, योजना बाद में बनी.. जबकि नोएडा जैसे शहरों में पहले मास्टर प्लान बना,…

गुरुग्राम जमीन घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने दाखिल की चार्जशीट

Gurugram Land Deal Case गुरुग्राम लैंड डील मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *