Faridabad News: अनाज मंडी में साधु की डंडों से पीट-पीट कर हत्या, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ अनाज मंडी में बेलदारी करने वाले कुछ युवकों ने एक 55 वर्षीय साधु की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। साधु अनाज मंडी के शेड में सोते थे। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साधु विजय गुप्ता रात को मंडी में ही सोते थे और हमलावरों ने उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें मारीं।

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ अनाज मंडी में बेलदारी करने वाले दो-तीन युवकों ने रविवार रात को 55 साल के एक साधु की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। यह साधु अनाज मंडी के शेड में ही सोता था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
आदर्श नगर थाना पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि अनाज मंडी के शेड में एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है। इसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने हालात को देख फॉरेंसिक लैब की टीम को बुला लिया। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

source of news-dainik jagran

रात को मंडी में ही सोता था साधु

जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर स्थित चचूडा गांव निवासी कल्लू उर्फ राजू मूछड ने बताया कि वह मंडी में पल्लेदारी का काम करता है। अनाज मंडी में विजय गुप्ता नामक साधु घूमता फिरता रहता था। इधर-उधर खाना आदि खाने के बाद वह रात को मंडी में ही सो जाता था। रविवार रात को भी उसने मंडी के शेड में ही अपना बिस्तर लगाया हुआ था। आरोप है कि अनाज मंडी में बेलदारी का काम करने वाले दो-तीन युवक रात को करीब 12 बजे साधु विजय गुप्ता को डंडों से पीट रहे थे।

आरोपियों ने उसके सिर, पैर व शरीर पर काफी चोटें मारी

आरोपियों ने उसके सिर, पैर व शरीर पर काफी चोटें मारी। इन चोटों के कारण विजय गुप्ता की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त महेश श्योराण ने बताया कि हत्या के आरोपितों की तलाश की जा रही है। अभी कोई स्वजन नहीं आया है। स्वजन के आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Related Posts

Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, चंद मिनटों में हटाई दुकानें

सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दस्ते ने रेहड़ी-फड़ी वालों और अवैध खोखों को हटाकर रास्ते को साफ किया। पहले भी कार्रवाई…

गजब हैं अधिकारी! 19 माह पहले CM से करा दिया शुभारंभ, पार्किंग आज तक शुरू नहीं

फरीदाबाद में मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम अधूरा होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री से उद्घाटन करा दिया गया। पार्किंग में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने से एनओसी नहीं मिली है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *